हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वनूर खान एयरबेस पर अटैक से डरा PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर, हमले होते ही बंकर में छिपा!
इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान के एयर मोबिलिटी कमांड का मुख्यालय नूर खान एयरबेस भारत के प्रमुख लक्ष्यों में से एक था. भारतीय वायुसेना ने 11 सैन्य हवाई ठिकानों को निशाना बनाया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 12 May 2025 10:57 PM (IST)
नूर खान एयरबेस पर अटैक से दहशत में PAK आर्मी चीफ
Operation Sindoor: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही नजर नहीं आए हैं. भारत की जवाबी कार्रवाई से डरे आसिम मुनीर को अब बंकर में शरण लेनी पड़ी है.
CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूर खान एयरबेस पर भारत के सटीक हमलों से घबराए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) में बने एक मजबूत बंकर में शिफ्ट किया गया है.
आसिम मुनीर के बंकर में शिफ्ट होने से अधिकारियों में खौफ
सूत्रों का कहना है कि आर्मी चीफ को इस तरह बंकर में शिफ्ट करना न केवल सामरिक प्रतिक्रिया को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व पर भारत की गहरी पैठ के मनोवैज्ञानिक प्रभाव को भी दिखाता है. आसिम मुनीर को इस तरह अस्थायी रूप से बंकर में भेजे जाने से पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. अब रिपोर्ट्स से संकेत मिल रहे हैं कि भविष्य में कमजोरियों को कम करने के लिए ऑपरेशनल बेस को स्थानांतरित किया जाएगा.
नूर खान बेस पर जोरदार हमला
इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान के एयर मोबिलिटी कमांड का मुख्यालय नूर खान एयरबेस भारत के उन प्रमुख लक्ष्यों में से एक था, जिन्हें भारत ने पाकिस्तान की तरफ से भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक बुनियादी ढांचे पर किए गए हमलों के जवाब में निशाना बनाया था. भारत के कावा स्पेस की सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार नूर खान बेस को गंभीर क्षति हुई है. भारत के हमले में ईंधन ट्रक नष्ट हो गए. गोदाम की छत क्षतिग्रस्त हो गई और रनवे के पास मलबा बिखर गया.
इस एयरबेस में साब एरीये निगरानी प्रणाली, IL-78 ईंधन भरने वाले विमान और C-130 ट्रांसपोर्टर जैसी महत्वपूर्ण संपत्तियां हैं. हमले में C-130B/E विमान को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे पाकिस्तान के हवाई रसद और वीआईपी की आवाजाही पर काफी असर पड़ा है. 8 से 10 मई के बीच भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में 11 सैन्य हवाई ठिकानों पर हमला किया.
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 3 घंटे के भीतर भारत ने नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कारू, भोलारी और जैकबाबाद सहित 11 ठिकानों पर हमला किया.
ये भी पढ़ें:
Published at : 12 May 2025 10:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'अगर पाकिस्तान से बात होगी तो...', बिना नाम लिए ही पीएम मोदी ने ट्रंप को समझा दिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
'भारत अब चुप नहीं बैठेगा...' पीएम मोदी के संबोधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कुछ कहा? पढ़ें यहां
'देश के हर मां-बाप अपने बेटे को कोहली जैसा', नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट के संन्यास पर कह दी बड़ी बात
'द डिप्लोमैट' पसंद आई? तो जरूर देखें जॉन की ये 5 बेहतरीन फिल्में
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ