4 घंटे पहले 1

'नौकरियों के लिए 15 करोड़ रुपए मांगे', CBI की चार्जशीट में 'अभिषेक बनर्जी' का नाम, मचा सियासी घमासान

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'नौकरियों के लिए 15 करोड़ रुपए मांगे', CBI की चार्जशीट में 'अभिषेक बनर्जी' का नाम, मचा सियासी घमासान

सीबीआई ने चार्जशीट में अभिषेक बनर्जी की पहचान स्पष्ट नहीं की, हालांकि यह नाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के नाम से मिलता है.

By : पीटीआई- भाषा | Edited By: प्रभंजन भदौरिया | Updated at : 26 Feb 2025 09:18 PM (IST)

पश्चिम बंगाल में बुधवार को राजनीतिक गलियारों में उस समय हलचल मच गई, जब यह बात सामने आई कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘स्कूल में नौकरी घोटाला’ मामले में दाखिल तीसरे पूरक आरोपपत्र में किसी अभिषेक बनर्जी का नाम लिया है.

एजेंसी ने आरोपपत्र में 2017 में रिकॉर्ड एक बातचीत की ऑडियो फाइल का हवाला दिया और किसी अभिषेक बनर्जी का नाम लिया, जिन्होंने अवैध नियुक्तियों के लिए 15 करोड़ रुपये मांगे थे.

एजेंसी ने आरोपपत्र में अभिषेक बनर्जी की पहचान स्पष्ट नहीं की, हालांकि यह नाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के नाम से मिलता है. अतीत में विपक्ष ने उनके खिलाफ घोटाले में शामिल होने का बार-बार आरोप लगाया है.

तृणमूल कांग्रेस सांसद पहले ही कई बार केंद्रीय जांच एजेंसियों - ईडी और सीबीआई - के सामने पेश हो चुके हैं.

बाद में, सांसद के वकील संजय बसु ने एक प्रेस बयान जारी किया और विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश आरोप पत्र को “भ्रामक और निराधार” बताया तथा इसे उनके मुवक्किल को परेशान करने के उद्देश्य से फंसाने का प्रयास बताया.

सीबीआई ने 28 पृष्ठों के इस आरोप पत्र को 21 फरवरी को दायर किया था, जिसकी प्रमाणित प्रति पीटीआई के पास है. इस आरोपपत्र में सुजय कृष्ण भद्र उर्फ ​​‘कालीघाटर काकू’ और दो अन्य को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2014 की चयन प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की अनियमित नियुक्तियों का दोषी बताया गया है.

सीबीआई ने भद्र की पहचान मेसर्स लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में की है. इससे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी को कंपनी के सीईओ के रूप में नामित किया था, जो सीमित अवधि के लिए इसके निदेशकों में से एक थे.

अपने आरोपपत्र में, सीबीआई ने भद्र के बेहाला निवास पर 2017 में हुई एक बैठक का उल्लेख किया है, जिसमें आरोपी कुंतल घोष, शांतनु बनर्जी और दो अन्य लोग -अरबिंद रॉय बर्मन और सुरजीत चंदा भी मौजूद थे.

एजेंसी ने कहा है कि आरोपी कुंतल घोष के कहने पर, उनके कर्मचारी अरबिंद रॉय बर्मन ने अपने मोबाइल फोन पर बातचीत रिकॉर्ड की थी और बाद में ऑडियो फ़ाइल को अपने लैपटॉप में स्थानांतरित कर दिया था, जिसे जांच के दौरान बरामद किया गया.

आरोपपत्र के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने अपने बयान में आरोप लगाया कि उन्हें “एजेंसी द्वारा अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है.”

उनके वकील ने बयान में कहा, ‘‘कथित तीसरा पूरक आरोपपत्र मेरे मुवक्किल को परेशान करने के उद्देश्य से फंसाने का प्रयास है... सीबीआई ने अपने दावों के समर्थन में कोई दस्तावेज संलग्न नहीं किया है. यह मेरे मुवक्किल को अनुचित तरीके से निशाना बनाए जाने का एक और उदाहरण है.”

Published at : 26 Feb 2025 09:18 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

जर्मनी में कोर्ट के बाहर भीषण फायरिंग, बॉक्सर निमानी मर्डर केस पर चल रही थी सुनवाई

जर्मनी में कोर्ट के बाहर भीषण फायरिंग, बॉक्सर निमानी मर्डर केस पर चल रही थी सुनवाई

दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज, IMD ने 27 फरवरी के लिए बारिश पर दिया ये अपडेट

दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज, IMD ने 27 फरवरी के लिए बारिश पर दिया ये अपडेट

 हल्दी के रंग में डूबे आदर जैन, भाभी ने देवर के लिए की घड़ा-घरौली, देखें फोटोज

हल्दी के रंग में डूबे आदर जैन, भाभी ने देवर के लिए की घड़ा-घरौली, देखें फोटोज

 ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन

ABP Premium

‘महीन’ बयान से बिहार में सियासी घमासान CM नीतीश के बेटे की बात में कितना दम? चुनाव से पहले बिहार में आखिरी 'उलटफेर'? | Nitish Kumar | Bihar Cabinet Expansion | ABP NEWS कैबिनेट विस्तार से सधेगा समीकरण? | Bihar Cabinet Expansion | Nitish Kumar | NDA | ABP NEWS 9 महीने बाद चुनाव..बिहार में बीजेपी ने खेल दिया बड़ा दांव | Breaking News | ABP NEWS

कामिनी झा

कामिनी झाआईटी प्रोफेशनल

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ