हिंदी न्यूज़राज्यपंजाबपंजाब के पटियाला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 छात्रों समेत 7 की मौत
Patiala Road Accident: पंजाब के पटियाला में सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार नौ छात्रों में से 6 की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
By : एबीपी स्टेट डेस्क, पीटीआई- भाषा | Edited By: ज़हीन तकवी | Updated at : 07 May 2025 10:20 PM (IST)
(पटियाला में भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों समेत 7 लोगों की मौत)
Punjab Road Accident: पंजाब के पटियाला जिले के समाना में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक ट्रक और एसयूवी कार की टक्कर में छह स्कूली बच्चों और एक ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह हादसा समाना-पटियाला रोड पर उस समय हुआ, जब छात्र एसयूवी में सवार होकर स्कूल से वापस आ रहे थे.
पुलिस ने बताया कि कार में सवार नौ छात्रों में से छह की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बच्चों की उम्र 12-13 वर्ष थी. उसने बताया कि दुर्घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटनाग्रस्त कार से बच्चों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत हुई.
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और अचानक कैब के सामने आ गया और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. टक्कर के बाद कार में बैठे बच्चे बुरी तरह से फंस गए थे. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. इसके साथ ही एंबुलेंस भी पहुंची और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया.
पंजाब के CM भगवंत मान ने हादसे पर जताया शोक
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी मौतों पर शोक जताया है. सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''पटियाला-समाना रोड पर बच्चों से भरी एक निजी स्कूल वैन के हादसे का बेहद दुखद समाचार मिला है. जिसमें स्कूल वैन के ड्राइवर सहित कुछ बच्चों की मृत्यु की दुखदाई ख़बर मिली है, जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ਪਟਿਆਲਾ-ਸਮਾਣਾ ਰੋਡ 'ਤੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨਾਲ ਭਰੀ ਇੱਕ ਨਿੱਜੀ ਸਕੂਲ ਵੈਨ ਦੇ ਹਾਦਸਾਗ੍ਰਸਤ ਹੋਣ ਦੀ ਦੁਖਦਾਈ ਖ਼ਬਰ ਮਿਲੀ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸਕੂਲ ਵੈਨ ਦੇ ਡਰਾਈਵਰ ਸਮੇਤ ਕੁੱਝ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਮੌਤ ਦੀ ਦੁੱਖਦਾਈ ਖ਼ਬਰ ਮਿਲੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕੁੱਝ ਬੱਚੇ ਗੰਭੀਰ ਜ਼ਖ਼ਮੀ ਹੋਏ ਹਨ।
ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਨੇ। ਬਚਾਅ ਕਾਰਜਾਂ ‘ਤੇ ਮੈਂ ਪਲ-ਪਲ ਦੀ ਅਪਡੇਟ…
उन्होंने आगे लिखा, ''प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. मैं राहत कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'' फिलहाल पुलिस प्रशासन ने घटना को लेकर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Published at : 07 May 2025 09:54 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, लोगों के प्यार के लिए कहा शुक्रिया
पंजाब के पटियाला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 छात्रों समेत 7 की मौत
'तुम्हारी बॉडी को झेलना है', रणवीर ने दीपिका पर छोड़ा था मां बनने का फैसला
Live: CSK-KKR मैच के बीच ईडन गार्डन्स को बम से उड़ाने की धमकी; पावरप्ले पूरा होने से पहले CSK की आधी टीम आउट
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ