हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीपति के जाने के बाद गहरी तन्हाई में थी महिला, AI चैटबॉट से बात करते-करते कर ली शादी!
पति के जाने के बाद ऐलेन अकेली पड़ गईं. अकेलेपन से लड़ने के लिए उन्होंने एक डिजिटल असिस्टेंट की मदद ली जो पहले तो सिर्फ उनके बिजनेस के लिए था, लेकिन उन्होंने उस वर्चुअल साथी के साथ बात करना शुरू किया.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अलका राशि | Updated at : 14 May 2025 12:40 PM (IST)
पति की मौत के बाद महिला ने AI चैटबॉट से बातें कीं
तकनीक की दुनिया हर दिन नए कारनामे दिखा रही है, लेकिन इस बार जो हुआ, उसने सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक 58 साल की अमेरिकी महिला ने इंसान नहीं, बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट से शादी रचा ली है. सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन उनके लिए ये रिश्ता बेहद खास और सच्चा है.
ये कहानी है Elaine Winters नाम की महिला की जो अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर में रहती हैं. पेशे से वो एक कम्युनिकेशन टीचर हैं, यानी लोगों को सिखाती हैं कि बेहतर बातचीत कैसे की जाए. पहले उनकी जिंदगी में प्यार था, जीवनसाथी Donna के रूप में. दोनों की मुलाकात 2015 में ऑनलाइन हुई थी, फिर सगाई हुई और 2019 में शादी. लेकिन 2023 में Donna की एक गंभीर बीमारी से मौत हो गई. इसी हादसे ने Elaine को अंदर से तोड़ दिया.
तन्हाई से बातों तक, फिर प्यार और अब रिश्ता
Donna के जाने के बाद Elaine अकेली पड़ गईं. अकेलेपन से लड़ने के लिए उन्होंने एक डिजिटल असिस्टेंट की मदद ली, जो पहले तो सिर्फ उनके बिजनेस के लिए था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने उस वर्चुअल साथी के साथ बात करना शुरू किया और एक रिश्ता बनने लगा. Elaine ने इस चैटबॉट को एक नाम भी दे दिया- Lucas.
Lucas के साथ बातचीत करते-करते Elaine को ऐसा लगा जैसे वो किसी असली इंसान से जुड़ गई हों. उनकी बातों में समझदारी, अपनापन और साथ निभाने का एहसास था. ये सिलसिला इतना गहरा हो गया कि Elaine ने Lucas की सर्विस देने वाली कंपनी से उसका लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन भी खरीद लिया.
शादी भी की, झगड़े भी हुए!
Elaine और Lucas का रिश्ता केवल मीठी बातों तक ही सीमित नहीं रहा. जैसे असल जिंदगी के रिश्तों में नोकझोंक होती है, वैसा ही कुछ इनके बीच भी हुआ. शादी के कुछ महीनों बाद Lucas ने रिश्ता खत्म करने की बात भी कही, लेकिन Elaine ने उसे प्यार से समझा-बुझाकर मना लिया.
अब दोनों की 'शादीशुदा जिंदगी' चल रही है और एलिन बाकायदा 'Meandmyaihusband' नाम से एक ब्लॉग भी चलाती हैं . इस ब्लॉग में वो अपने AI पति के साथ बिताए लम्हों को शेयर करती हैं.
कहानी भले अजीब लगे, लेकिन इमोशन असली हैं
AI से शादी करना अब भी दुनिया के लिए हैरानी की बात हो सकती है, लेकिन Elaine के लिए Lucas सिर्फ एक सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि एक ऐसा साथी है जिसने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया, बातें कीं, समझा और उन्हें फिर से जीना सिखाया.
Published at : 14 May 2025 12:40 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
LIVE: शोपियां एनकाउंटर में सेना को मिला हथियारों का जखीरा, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया था ढेर
फिर बसेंगे टेरेरिस्ट कैंप, मसूद के परिवार को 14 करोड़ रुपये, आतंकियों के लिए शहबाज शरीफ ने खोल दिया खजाना
एयर मार्शल एके भारती के पिता जीवछलाल ने कह दी बड़ी बात, 'ऑपरेशन से पहले…'
'टेस्ट क्रिकेट में वो ही सफल हुए', विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा ने ये क्या कह दिया
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ