2 दिन पहले 1

पनामा भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासी! विदेश मंत्रालय ने बताया कब होगी वापसी

MEA On Indians Held In Panama: अमेरिका से निर्वासित एक भारतीय समूह के सुरक्षित रूप से पनामा पहुंचने की जानकारी पनामा सरकार ने भारत को दी थी.

By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 21 Feb 2025 10:51 PM (IST)

Illegal Immigration: अमेरिका से निर्वासित एक भारतीय समूह पनामा पहुंचा है. इनकी वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. शुक्रवार (21 फरवरी, 2025) को विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका निर्वासित लोगों की भारत की नागरिकता सत्यापित कर रहा है, ये प्रक्रिया खत्म होन के बाद इन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी.

पनामा सिटी में निर्वासित किए गए लोगों में लगभग 50 लोग भारतीय बताए जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वीकली मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि पनामा में भारतीय दूतावास भारतीय निर्वासितों की पहचान सत्यापित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. उन्होंने कहा, "मेरी समझ से एक बार जब हम निश्चित हो जाएंगे कि वे भारतीय नागरिक हैं तो उनके घर लौटने की व्यवस्था की जाएगी."

अमेरिका देगा ऑपरेशन का खर्चा

जायसवाल ने कहा कि अमेरिका एक ब्रिज अरेंजमेंट के तहत पनामा और कोस्टा रिका के लिए निर्वासन उड़ानें संचालित कर रहा है, जिसके तहत मध्य अमेरिका निर्वासित लोगों के लिए सर्विस करने के लिए सहमत हुए हैं, जबकि अमेरिका ऑपरेशन का सारा खर्च वहन करेगा.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अमेरिका से निर्वासित एक भारतीय समूह के सुरक्षित रूप से पनामा पहुंचने की जानकारी पनामा सरकार ने भारत को दी थी. पनामा में मौजूद 'भारतीय मिशन' स्थानीय सरकार के साथ मिलकर निर्वासितों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है. पनामा, कोस्टा रिका और निकारागुआ में स्थित भारतीय दूतावास ने बीते दिन गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की.

हालांकि, इसमें पनामा पहुंचे भारतीयों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया. यह समूह उन 299 अप्रवासी लोगों का हिस्सा है जिन्हें अमेरिकी सरकार की ओर से पनामा भेजा गया है. राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो की सहमति के बाद भारतीय निर्वासित तीन उड़ानों से पनामा पहुंचे थे. मुलिनो ने इस बात पर सहमति जताई थी कि निर्वासितों के लिए पनामा ‘पुल’ की भूमिका निभाएगा. ट्रंप प्रशासन ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले लाखों लोगों को निर्वासित करने की योजना बनाई है.

पनामा, निकारागुआ और कोस्टा रिका में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'पनामा के अधिकारियों ने हमें सूचित किया है कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों का एक समूह पनामा पहुंचा हैं.' पोस्ट में कहा गया, 'वे सुरक्षित हैं और सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त एक होटल में ठहराए गए हैं. हम पनामा सरकार के साथ मिलकर उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं.'   इससे पहले, अमेरिका से तीन जत्थों में कुल 332 भारतीयों को भारत भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में पकड़ा गया इंदिरा गांधी के हत्यारे का भतीजा, न्यूजीलैंड में मिली 22 साल की सजा

Published at : 21 Feb 2025 10:51 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ', UCC कानून के खिलाफ उत्तराखंड HC पहुंचा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

'मुस्लिम पर्सनल लॉ के खिलाफ', UCC कानून के खिलाफ उत्तराखंड HC पहुंचा AIMPLB

सिंहस्थ 2028 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शिप्रा नदी पहुंचे साधु संत क्यों हुए नाराज? दिया अल्टीमेटम

सिंहस्थ 2028 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शिप्रा नदी पहुंचे साधु संत क्यों हुए नाराज? दिया अल्टीमेटम

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, लाल साड़ी में दुल्हन जैसी करीना कपूर को देख घायल हुए सैफ, देखें तस्वीरें

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, लाल साड़ी में दुल्हन जैसी करीना को देख घायल हुए सैफ

 'सर आपके साथ एक फोटो...', सीएम मोहन यादव ने छात्रों से खुलकर की बात, देखें वीडियो

Free Laptop Yojana: 'सर आपके साथ एक फोटो...', सीएम मोहन यादव ने छात्रों से खुलकर की बात, देखें वीडियो

ABP Premium

 महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वालों को इस तरह दबोचेगी पुलिस | UP Police लखनऊ वाले गुस्सा हो जाते हैं, जब मैं बोलता हूं कि लखनऊ छोटा शहर है- Ranveer Brar महाकुंभ पर 'गिद्ध दृष्टि' किसकी? | CM Yogi | Akhilesh Yadav | Mahakumbh 2025 | ABP Yogi बनाम Akhilesh..Sangam की 'शुद्धता' पर क्लेश? | Mahakumbh 2025 | UP Politics

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ