हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीइंडियापहलगाम हमला: देशभर में मुसलमानों ने काली पट्टी बांध अदा की जुमे की नमाज, ओवैसी ने की ये अपील
Muslim Community ties Black Bands : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पूरा देश विरोध कर रहा है. देश के हर कोने से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ रही है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 25 Apr 2025 07:37 PM (IST)
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में कुल 26 लोग मारे और करीब 20 लोग घायल हुए, जिनका इलाज किया है. वहीं, पहलगाम में हुए इस हमले को लेकर भारत के मुसलमान समुदाय ने भी आक्रोश जताया है. पूरे देश में मुस्लिम समुदाय ने हमले को लेकर विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की है.
वहीं, AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (24 अप्रैल) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा करने की अपील की.
इसके बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार (25 अप्रैल) को शास्त्रीपुरम की मस्जिद में अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच काली पट्टी का वितरण भी किया.
उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने शुक्रवार (25 अप्रैल) की जुमे की नमाज अदा करने के बाद आक्रोश जाहिर किया और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की. उत्तर प्रदेश के संभल, सहारनपुर, बरेली, हापुड़ और बुलंदशहर समेत कई जिलों में मुसलमानों ने इस आतंकी हमले की निंदा की गई और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
वहीं, दिल्ली में मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमेर अहमद इल्यासी ने बुधवार (23 अप्रैल) को कहा था कि देश की साढ़े पांच लाख से अधिक मस्जिदों के इमाम आने वाली शुक्रवार (25 अप्रैल) को जुमे की नमाज के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए दुआ करने के साथ आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देंगे.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए प्रार्थना की और केंद्र सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
Published at : 25 Apr 2025 07:37 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'जब मुशर्रफ ने कहा लश्कर और जैश से मिलिए...', पहलगाम हमले पर इमाम अहमद बुखारी ने किया बड़ा खुलासा
हीटवेव को देखते हुए स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों के लिए जरूरी खबर
बॉलीवुड के वो सितारे, जो पाकिस्तान में जन्मे, फिर भारत आकर किया बॉलीवुड पर राज
8,83,595 रुपये जेब में दबाकर बैठा पाकिस्तान, अब ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए नहीं आया न्योता

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ