6 घंटे पहले 1

पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे बॉलीवुड एक्टर्स? गदर के डायरेक्टर ने बता दी असली वजह

हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडपाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे बॉलीवुड एक्टर्स? गदर के डायरेक्टर ने बता दी असली वजह

Anil Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ बॉलीवुड की चुप्पी हर किसी को हैरान कर रही है. वहीं एक इंटरव्यू में गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसकी चौंकाने वाली वजह का खुलासा किया है.

By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: निशा शर्मा | Updated at : 17 May 2025 08:25 AM (IST)

Anil Sharam On Bollywood Silence On Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर लॉन्च किया था. इसके बाद भारतीय सशस्त्रबलों ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए थे. इसके बाद से दोनों देशों के बीच काफी तनावपूर्ण संबंध हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान के तमाम कलाकार भारत के खिलाफ खूब जहर उगल रहे हैं लेकिन कुछ सेलेब्स को छोड़ी बाकी बॉलीवुड सितारों ने इसे लेकर चुप्पी साधी हुई है. ये देखकर कोई हैरान है कि आखिर पाकिस्तान के खिलाफ बॉलीवुड ने क्यों होठ सिल लिए हैं. ऐसे में गदर डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी वजह का खुलासा किया है.  

आखिर बॉलीवुड को किस बात का डर है?
रअसल जी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा से पूछा गया कि बॉलीवुड को कस बात का डर है? एक पोस्ट दिखा दीजिए जिसमें किसी ने पाकिस्तान का नाम लिया हो. इस पर गदर डायरेक्टर ने कहा, “ मैने तो जिस दिन ऑपरेशन सिन्दूर हुआ था उसी दिन पोस्ट डाली थी. क्योंकि देश कोई भी हो आतंकवाद बुरा है. जो आतंकवाद का साथ दे वो देश सही हो ही नहीं सकता. उस देश में आम नागरिक सही होंगे. उस देश के कलाकार क्योंकि वहां रहते हैं तो भारत के खिलाफ ट्वीट भी कर देते होंगे. बुरी बात ये है कि आप आतंक का साथ दे रहे हैं. आतंकियों के साथ खड़े हैं.

जब भारत ऑपरेशन सिन्दूर के तहत 100 लोगों से ज्यादा आतंकियों को मारता है, उनके आतंकी ठिकानों को उड़ाता है वो भी लाहौर के आस पास इस्लामाबाद के आस पास. वहां के सेना के बड़े-बड़े अधिकारी उन आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हैं. वो उनके मित्र या रिश्तेदार हो सकते हैं लेकिन जो टीवी पर दिख रहा था उससे इमोशन से ज्यादा ये लग रहा था कि वे दिखाना चाह रहे थे कि हम इनके साथ हैं. ऐसा लग रहा था कि आतंकवादी उनकी फैक्ट्री थी जो तोड़ दी गई. ये जो संदेश आ रहा है ये बहुत भयावह है. ये पूरे विश्व के लिए सही नहीं है. ऐसे लोगों को फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भारतीय ट्रेड द्वारा बायकॉट किया जाना चाहिए.

अनिल शर्मा ने बताई पाकिस्तान पर बॉलीवुड की चुप्पी की वजह
अनिल शर्मा से पूछा गया आखिर डर किस बात का है? क्या यह मार्केटिंग का डर है कि मार्केट चला जाएगा या हमारा जो फॉलोअर्स चले जाएंगे,डर किस बात का है? इस पर अनिल शर्मा ने कहा आपने खुद ही अपने सवालों का जवाब दे दिया. मैं क्या दूं? आपने खुद दे दिया सवालों का जवाब. एक बहुत बड़ी हमारी ओवरसीज मार्केट है, उस ओवरसीज मार्केट में बहुत बड़ा पाकिस्तानी ऑडियंस है. और बहुत बड़े उनके फॉलोअर्स भी है. हर आदमी सोचता है कि यार ये जो वक्त आया है, ये तो चला जाएगा. मेरे फॉलोअर्स खत्म हो जाएंगे. मेरी दुनिया खत्म हो जाएगी, मेरे मार्केट नहीं रहेगी ओवरसीज की, ऐसा बहुत से लोग सोच सकते हैं.

अनिल शर्मा आगे कहते हैं, मैं नहीं जानता यह बात राइट है या रॉन्ग है. लेकिन आपने कहा तो मैंने आपकी बात को सेकंड कर दिया, आई डोंट नो वेदर ये सच है या ये झूठ है. लेकिन मैं ऐसे नहीं सोचता. मेरे लिए देश के आगे कुछ भी नहीं है, देश है तो हम है, हम संसार में कहीं भी जाएं, हम भारत से तीसरी चौथी पीढ़ी हमारी अमेरिका में चली जाए तो भी हमें लोग बोलेंगे कि यह भारतीय हैं.

तुर्किए में शूटिंग को लेकर क्या बोले अनिल शर्मा
तुर्किए में शूटिंग को लेकर अनिल शर्मा ने कहा, इनफैक्ट एक स्क्रिप्ट मैं कर रहा हूं उत्कर्ष के साथ. उस में मैं सोच रहा था कि तुर्किए में हम शूट करेंगे. तुर्किए इज अ वेरी ब्यूटीफुल कंट्री और अच्छा है. एज ए डायरेक्टर लोकेशन बहुत अच्छी है. शूट करने का मन करता है वहां, लेकिन अब जो हालात हैं इन हालातों में तो मेरे लिए बड़ा मुश्किल है सोचना.

ये भी पढ़ें:-शोएब इब्राहिम से निकाह के बाद कौन सा धर्म मानती हैं दीपिका कक्कड़?

Published at : 17 May 2025 08:25 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

Sponsored Links by Taboola

 ट्रंप के दवाब में 3 साल बाद पहली बार मिले रूस-यूक्रेन, सीजफायर पर नहीं बनी बात; जेलेंस्की ने अब कर दी बड़ी डिमांड

ट्रंप के दवाब में 3 साल बाद पहली बार मिले रूस-यूक्रेन, सीजफायर पर नहीं बनी बात

तालिबान बढ़ाएगा पाकिस्तान की टेंशन! एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में इस बड़े नेता से की बातचीत

तालिबान बढ़ाएगा पाकिस्तान की टेंशन! एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में इस बड़े नेता से की बातचीत

 भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट, कब होगी बारिश?

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट, कब होगी बारिश?

शोएब इब्राहिम से निकाह के बाद कौन सा धर्म मानती हैं दीपिका कक्कड़?

शोएब इब्राहिम से निकाह के बाद कौन सा धर्म मानती हैं दीपिका कक्कड़?

India का आयरन डोम Pakistan के हौसले कर देगा पस्त | India-Pakistan conflict updateहिंदुस्तान का बॉर्डर बाण, सुन लो Pakistan । Brahmos। PM Modi। Chitra Tripathiसेना में दिखी धर्म और जाति...धन्य है ऐसी राजनीति! | ABP News | Colonel Shopiaनाश्ता करते-करते निपट गया पाकिस्तान! | Shehbaz Sharif | ABP News

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ