8 घंटे पहले 1

पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश पर भारत का बड़ा एक्शन, कई सामानों पर लगा पोर्ट बैन

हिंदी न्यूज़बिजनेसपाकिस्तान के बाद बांग्लादेश पर भारत का बड़ा एक्शन, कई सामानों पर लगा पोर्ट बैन

भारत ने पहले ही 9 अप्रैल 2025 को बांग्लादेश को दी गई ट्रांजिट सुविधा वापस ले ली थी, जिसके तहत बांग्लादेश दिल्ली एयरपोर्ट समेत अन्य भारतीय पोर्ट्स से मिडिल ईस्ट और यूरोप के लिए एक्सपोर्ट करता था.

By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: सुष्मित सिन्हा | Updated at : 17 May 2025 10:50 PM (IST)

भारत सरकार ने 17 मई को एक अहम फैसला लेते हुए बांग्लादेश से आने वाले कुछ उत्पादों पर बंदरगाह प्रतिबंध लगा दिए हैं. वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी. इस नोटिफिकेशन के अनुसार अब रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड, प्लास्टिक उत्पाद, लकड़ी के फर्नीचर और डाई जैसे उत्पादों का आयात भारत के हर बॉर्डर या पोर्ट से नहीं हो सकेगा.

अब किन पोर्ट्स से होगा आयात?

रेडीमेड गारमेंट्स अब केवल न्हावा शेवा (मुंबई) और कोलकाता सीपोर्ट के माध्यम से ही भारत में आ सकेंगे. वहीं, बेक्ड गुड्स, स्नैक्स, फल-सब्जियों से बने ड्रिंक्स, कॉटन यार्न वेस्ट, पीवीसी और डाई जैसे सामानों के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, और पश्चिम बंगाल के चांगराबंधा और फूलबाड़ी बॉर्डर प्वाइंट्स को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

किन सामानों को मिली छूट?

हालांकि, कुछ वस्तुएं अभी भी इस प्रतिबंध से बाहर हैं. मछली, एलपीजी, खाद्य तेल और क्रश्ड स्टोन जैसे बांग्लादेशी उत्पाद अब भी सभी वैध पोर्ट्स और लैंड बॉर्डर से भारत में आ सकते हैं. साथ ही, बांग्लादेश से होकर नेपाल और भूटान जाने वाले ट्रांजिट सामान पर भी ये बंदिशें लागू नहीं होंगी.

फैसला क्यों लिया गया?

यह कदम अचानक नहीं लिया गया है. हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने चीन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य “लैंडलॉक्ड” हैं और उनकी समुद्र तक पहुंच केवल बांग्लादेश के जरिए ही संभव है.

उन्होंने खुद को “भारतीय महासागर का गार्जियन” बताते हुए चीन को बांग्लादेश के माध्यम से ग्लोबल शिपमेंट भेजने का न्योता भी दिया था. यह बयान भारत को बेहद आपत्तिजनक लगा और इसका असर इस फैसले में स्पष्ट रूप से दिखा.

ट्रांजिट सुविधा पहले ही छीनी जा चुकी है

आपको बता दें, भारत ने पहले ही 9 अप्रैल 2025 को बांग्लादेश को दी गई ट्रांजिट सुविधा वापस ले ली थी, जिसके तहत बांग्लादेश दिल्ली एयरपोर्ट समेत अन्य भारतीय पोर्ट्स से मिडिल ईस्ट और यूरोप के लिए एक्सपोर्ट करता था. अब यह सुविधा केवल नेपाल और भूटान तक ही सीमित कर दी गई है.

भारत के उद्योगों पर प्रभाव

भारतीय परिधान (Apparel) उद्योग लंबे समय से सरकार से मांग कर रहा था कि बांग्लादेश को दी जा रही विशेष सुविधाओं को कम किया जाए क्योंकि वह एक बड़ा प्रतिस्पर्धी है. टेक्सटाइल सेक्टर में दोनों देशों के बीच टक्कर कड़ी है. FY 2023-24 में भारत और बांग्लादेश के बीच का व्यापार 12.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था.

ये केवल व्यापार नहीं, एक कूटनीतिक संदेश भी है

यह फैसला सिर्फ व्यापारिक नहीं है, बल्कि एक स्पष्ट कूटनीतिक संदेश भी है कि सहयोग उसी से किया जाएगा जो सम्मान बनाए रखे. आने वाले समय में यह देखा जाना दिलचस्प होगा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध किस दिशा में बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें: नोट कर लीजिए इस रेलवे स्टॉक का नाम, सिर्फ 7 दिनों में दिया 26 फीसदी का रिटर्न, 170 रुपये से कम है कीमत

Published at : 17 May 2025 10:50 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

Sponsored Links by Taboola

गाजा में IDF का एक्शन, 24 घंटे में 146 की मौत; हमास बोला- इजरायल संग बातचीत शुरू

गाजा में IDF का एक्शन, 24 घंटे में 146 की मौत; हमास बोला- इजरायल संग बातचीत शुरू

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

यूपी में हीट वेव को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, भीषण गर्मी से बचने के लिए करें ये काम

यूपी में हीट वेव को लेकर योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, भीषण गर्मी से बचने के लिए करें ये काम

बाबिल खान ने विवाद के बाद छोड़ी साई राजेश की फिल्म, बोले- 'जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ'

बाबिल खान ने विवाद के बाद छोड़ी साई राजेश की फिल्म, कहा- 'जो सोचा वो नहीं हुआ'

मेरे शब्द नोट कर लें, अगर RCB फाइनल..., एबी डिविलियर्स ने कर दिया बड़ा एलान

मेरे शब्द नोट कर लें, अगर RCB फाइनल..., एबी डिविलियर्स ने कर दिया बड़ा एलान

Aamir Khan - Salman Khan के साथ फोटो… ULLU TV की Actress ने किया बड़ा खुलासा! तुर्किए Owaisi की ये सीख सुन लो नहीं तो बर्बाद हो जाओगे! | India Turkey Tensionक्या आप जानते हैं कि एक साल के अंदर किस खिलाड़ी ने दुनियाभर में की सबसे ज्यादा कमाई ?तेज बारिश ने दिल्ली में मचाई भारी तबाही, कई पेड़ और खंबे जड़ से उखड़े । Delhi Rain

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ