हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडपाकिस्तान के लिए हमदर्दी दिखाना रणवीर इलाहाबादिया को पड़ा भारी, अब हो रहे ट्रोल
Ranveer Allahbadia: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच रणवीर इलाहाबादिया की एक पोस्ट पर लोग भड़क गए हैं. पॉडकास्टर ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तानियों से माफी मांगी है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: निशा शर्मा | Updated at : 13 May 2025 12:46 PM (IST)
रणवीर इलाहाबादिया पाकिस्तान से माफी मांगकर हुए ट्रोल
Source : instagram
Ranveer Allahbadia Troll : जाने-माने पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इंडियाज गॉल लेटेंट कॉन्ट्रवर्सी से अभी बाहर भी नहीं निकले हैं कि वे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल शनिवार को उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पाकिस्तानियों से माफी मांगी है. उनकी इस पोस्ट से लोग भड़क गए हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पोस्ट से भारत के लोग नाराज हो जाएंगे. वहीं ट्रोल होने के बाद रणवीर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी लेकिन इसके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पाकिस्तानियों के लिए दिल में नफरत नहीं
रणवीर अल्लाहबादिया ने 10 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्लाइड्स के साथ एक पोस्ट शेयर की थी. एक में उन्होंने लिखा, 'प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, इसके लिए मुझे कई भारतीयों से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहा जाना जरूरी है. कई भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है. हममें से कई लोग शांति चाहते हैं. जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं, आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते हैं. लेकिन आपका देश सरकार द्वारा नहीं चलाया जाता है. इसे आपकी सेना और आपकी सीक्रेट सर्विस (आईएसआई) द्वारा चलाया जाता है. औसत पाकिस्तानी इन दोनों बातों से बहुत अलग है. औसत पाकिस्तानी के दिल में शांति और समृद्धि के सपने होते हैं. इन दोनों खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है.'
पॉडकास्टर ने फैक्ट्स देते हुए लिखा, 'प्रूफ 1: पिछले कुछ सालों में पकड़े गए सभी आतंकवादी मूल रूप से पाकिस्तान के हैं. प्रूफ 2: आपके सैन्य नेता जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के भाई हाफिज अब्दुल रऊफ के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. प्रूफ 3: आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में स्काई न्यूज पर राज्य प्रायोजित आतंकवाद की बात स्वीकार की, लेकिन मुझे आपकी परवाह है, उनकी नहीं.'
पाकिस्तानी जनता से रणवीर ने मांगी माफी
रणवीर ने आगे कहा, 'दिल से माफी चाहता हूं अगर ऐसा लगता है कि हम नफरत फैला रहे हैं. जो भारतीय पाकिस्तानियों से मिले हैं, वे आपकी बात समझते हैं लेकिन भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया (न्यूज़ चैनल) दोनों इस समय झूठ फैला रहे हैं, हमारी ज्यादातर आबादी सीमा के निकट निर्दोष लोगों के लिए शांति चाहती है, लेकिन भारत पाक सेना और आईएसआई के स्टेट स्पॉन्सर्ड आतंकवाद को भी समाप्त करना चाहती है.'
रणवीर इलाहाबादिया ने लास्ट में लिखा, 'एक आखिरी बात... ये इंडियन वर्सेस पाकिस्तानियों के बारे में नहीं है, यह इंडिया वर्सेस पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के बारे में है. आशा है कि लम्बे समय तक शांति बनी रहेगी. ईश्वर की कृपा हो.
रणवीर इलाहाबादिया हो रहे ट्रोल
वहीं इस पोस्ट के लिए रणवीर इलाहाबादिया खूब ट्रोल हो रहे हैं. जिसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने पोस्ट हटा दिया. हालांकि कुछ लोग रणवीर द्वारा पोस्ट की गई दूसरी स्लाइड से सहमत थे, वहीं अन्य लोगों ने उनसे रिक्वेस्ट कि वे अपने विचारों के लिए पाकिस्तानी नागरिकों से माफी मांगने के बजाय अपनी सेना के साथ एकजुटता दिखाएं. बता दें कि एक पॉडकास्ट में रणवीर ने एक बार खुलासा किया था कि पाकिस्तान से भी उन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं.
ये भी पढ़ें:-जब बॉलीवुड के इस हीरो ने भरी महफिल में पाकिस्तान को दिखाई थी औकात
Published at : 13 May 2025 12:46 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
पाकिस्तान को वॉर्निंग देने के बाद अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, वायुसेना के जवानों से मिले, तस्वीरें
'ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था...', PAK वित्त मंत्री ने बताया देश को संभलने में लगेगा कितना वक्त?
'आज-कल या दो दिन में होगा बड़ा धमाका', मुंबई को फिर दहलाने की धमकी!
भारत-पाक तनाव के बीच आलिया ने लिखा दिल छू लेने वाले नोट, जवानों की शहादत को किया सैल्यूट
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ