हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंगपाकिस्तान में सेनेटरी पैड को मुंह से खाने लगे नौजवान! वीडियो देख घूम जाएगा आपका भी माथा
विरोध के दौरान पाकिस्तान की आवाम ने जो हरकत की है उसने हर किसी को चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वायरल हो रहे वीडियो में. वो वीडियो भी आपको दिखाते हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शेख इंजमाम | Updated at : 19 Apr 2025 08:24 AM (IST)
पाकिस्तान का इजरायल विरोध
इजरायल को लेकर दुनिया के कई लोगों में रोष है और ये कोई दबी छुपी बात नहीं है. दुनिया की एक बहुत बड़ी आबादी इजरायल को लेकर अपना विरोध दर्ज कराती है जिसके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर इजरायली प्रोडक्ट के बहिष्कार का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है. जिसमें अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है, लेकिन इस विरोध के दौरान पाकिस्तान की आवाम ने जो हरकत की है उसने हर किसी को चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वायरल हो रहे वीडियो में. वो वीडियो भी आपको दिखाते हैं.
इजरायली प्रोडक्ट समझ पाकिस्तानीयों मे मुंह से फाड़े सेनेटरी पैड
पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हैरानी और चिंता दोनों होती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ नौजवान और आम लोग खुलेआम कैमरे के सामने सेनेटरी पैड को अपने मुंह से फाड़ते नजर आ रहे हैं. वजह? एक अफवाह, जो कहती है कि ये पैड इजरायली कंपनियों के हैं और इनका इस्तेमाल करना इसराइल की मदद करने जैसा है. यही दावा वीडियो को शेयर करते हुए भी किया जा रहा हैय बस फिर क्या था, बिना सोचे समझे, बिना किसी तस्दीक के, एक देशभक्ति की होड़ लग गई और लोगों ने इजरायल की नफरत में सेनेटरी पैड ही अपने मुंह से फाड़ डाले.
KFC 🍗 PEPSI 👞 BATA के बाद अब "सैनिटरी पैड" 🥹
किसी ने पाकिस्तान में ये अफवाह फैला दी कि "सैनिटरी पैड" भी इज़राइली कम्पनी के हैं ,, ज़ालिमों ने मुँह से ही फाड़ दिये।🤦♀️ pic.twitter.com/FYKMS8j02P
हंसे या अफसोस करें, नहीं आएगा समझ!
ये वीडियो देखकर एक तरफ हंसी आती है और दूसरी तरफ अफसोस होता है. हंसी इसलिए कि लोग गलतफहमी में ऐसा कुछ कर रहे हैं जो बुनियादी तर्क की धज्जियां उड़ा देता है और अफसोस इसलिए कि इस पूरे ड्रामे में महिलाओं के हक, स्वच्छता और जागरूकता का गुड़ गोबर कर दिया गया है. सेनेटरी पैड कोई लक्जरी नहीं है, ये एक जरूरी हाइजीन प्रोडक्ट है, जिससे करोड़ों महिलाओं की जिदगी जुड़ी हुई है. लेकिन जब अफवाहें दिमाग पर काबू पा लें, तो लोग पैड को भी देशद्रोही बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को @ocjain4 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन लोगों को क्या तकलीफ है भाई. एक और यूजर ने लिखा...गजब जाहिल लोग हैं, मुंह से ही पैड फाड़े जा रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे इस्तेमाल किए गए तो नहीं है न?
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
Published at : 19 Apr 2025 08:24 AM (IST)
अगर पासपोर्ट में आया इस जगह का नाम तो नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा! ट्रंप सरकार ने बदला बड़ा नियम
भारत को तेवर दिखाने का पाकिस्तानी प्लान हुआ फुस्स! दिल्ली के एक इशारे पर श्रीलंका ने कह दिया- NO
'मैदान में आइए...', निशांत कुमार का तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज, C VOTER के सर्वे पर क्या बोले?
IPL के जन्मदिन पर आमने-सामने RCB और पंजाब, 14-14 ओवर का मैच; जानें इस मैच के सारे नियम

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ