हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वपाकिस्तान से कैसे निपटेगा भारत? एस जयशंकर ने बताया तरीका, न्यूक्लियर ब्लैकमेल पर कही ये बात
जर्मनी दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ''भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा. इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.''
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: देवेश त्रिपाठी | Updated at : 23 May 2025 08:17 PM (IST)
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (23 मई,2025) को कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और 'परमाणु ब्लैकमेल' के आगे कभी नहीं झुकेगा. जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने यह भी कहा, ''भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा'' और इस संबंध में ''किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.''
विदेश मंत्री जयशंकर वर्तमान में तीन देशों की यूरोप यात्रा के तहत जर्मनी में हैं. उन्होंने कहा, ''मैं पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया के तुरंत बाद बर्लिन आया था. मैं आपको वह बताना चाहता हूं जो मैंने उस संदर्भ में वेडफुल को बताया. भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा.''
जयशंकर ने कहा, ''भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा. इस संबंध में किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.'' उन्होंने यह भी कहा कि भारत 'जर्मनी की इस समझ' को महत्व देता है कि हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है.
उन्होंने कहा, ''हम सभी जानते हैं कि विश्व व्यवस्था में काफी उथल-पुथल चल रही है. आर्थिक अस्थिरता के साथ-साथ राजनीतिक अनिश्चितता भी स्पष्ट है. प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से एआई द्वारा उत्पन्न चुनौतियां हम सभी के लिए प्राथमिकता का विषय हैं. इसका उत्तर अधिक लचीली और विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने और वास्तव में डिजिटल डोमेन में गहरे विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में निहित है.''
विदेश मंत्री ने कहा, ''यह सब स्पष्ट रूप से मजबूत आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों और सबसे महत्वपूर्ण, एक मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धता और रणनीतिक समझ के नेतृत्व वाले रिश्ते पर निर्भर करता है. इसलिए, इसी दृष्टिकोण के साथ विदेश मंत्री वाडेफुल और मैंने आज अपनी चर्चाएं कीं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारतीय समुदाय इस देश में जिस तरह से उनका स्वागत किया जाता है, उसके लिए बहुत आभारी है.''
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कूटनीतिक संपर्क स्थापित किया है. पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सीमा पार आतंकवाद के किसी भी कृत्य को भारत के खिलाफ युद्ध मानेगा.
Published at : 23 May 2025 08:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'हम भूखे मर जाएंगे, ये वॉटर बम है', भारत ने बंद किया सिंधु का पानी तो बोले PAK सांसद सैयद अली जफर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में भी पैर पसारने लगा कोरोना, गाजियाबाद में मिले इतने कोविड केस
कभी दो रोटी खाने के थे लाले, आज करोड़ों का मालिक है ये एक्टर
IPL 2025 में एक मैच के लिए बदला RCB का कप्तान? रजत पाटीदार क्यों बैठे हैं बाहर; यहां जानें
टिप्पणियाँ