पेट की सेहत के लिए जरूरी हैं ये 6 सुपरफ्रूट्स, जो पाचन को बेहतर बनाते हैं और शरीर को अंदर से ठंडा रखते हैं. आप इन फलो को हर रोज खा सकते हैं.
By : मीनू झा | Updated at : 13 May 2025 04:18 PM (IST)
ज्यादातर लोग शरीर को ध्यान तो रख लेते हैं, लेकिन पेट की सेहत का ख्याल रखना भूल जाते हैं. बाहर का खाना या फिर खाने का कोई टाइम टेबल नहीं होना, सब मिलकर पेट को परेशान करते हैं. लेकिन कुछ आसान, स्वादिष्ट और नेचुरल चीजें आपकी पाचन शक्ति को बेहतर बना सकती हैं? जानिए कौन-से हैं ये सुपरफ्रूट्स और कैसे ये आपके पेट को एकदम फ्रेश रखते हैं.
पपीता: पपीता में पपेन नामक एंजाइम होता है जो खाना पचाने में मदद करता है. सुबह खाली पेट पपीता खाना पेट साफ रखने के लिए बेहद असरदार माना जाता है. इसमें फाइबर भरपूर होता है, जो कब्ज से राहत देता है और पेट हल्का बनाए रखता है.
केला: केला खाने में स्वादिष्ट लगता है और इसके कई फायदे भी हैं. अगर आपको अक्सर गैस या एसिडिटी की शिकायत रहती है, तो दिन में एक या दो केले जरूर खाएं. यह जल्दी भूख भी मिटाता है और लंबे समय तक एनर्जी देता है.
सेब: सेब में घुलनशील फाइबर होता है, जो पाचन में मदद करता है और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. ये पेट को साफ़ और डाइजेशन को ठीक रखता है.
अनार: अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर पेट की सूजन कम करते हैं. साथ ही ये एनर्जी भी बढ़ाता है. अनार के दाने नाश्ते में या दही में मिलाकर खाएं, फायदे तुरंत दिखने लगेंगे.
अमरूद: अमरूद एक ऐसा फल है, जिसमें फाइबर की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि, ये पाचन क्रिया को तेज कर देता है और कब्ज की समस्या दूर करता है. हल्के नमक या काले नमक के साथ इसका स्वाद भी मजेदार होता है.
तरबूज : गर्मी में पेट को ठंडक चाहिए? तरबूज से बेहतर कुछ नहीं। इसमें 90% से ज्यादा पानी होता है जो शरीर को हाइड्रेट रखता है और टॉक्सिन बाहर निकालता है. ये पेट को ठंडा करता है और गैस या जलन से राहत देता है.
Published at : 13 May 2025 04:18 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'ये तो क्लियर कट भारत की जीत है', दुनिया के सबसे बड़े मिलिट्री एक्सपर्ट ने PAK को दिखाया आईना
आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी के पीछे S-400... बस एक फोटो ने खोल दी पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल
दिल्ली में निकलेगी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, इन रास्तों पर जाने से बचें, जानें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
‘आप हैं तो हम हैं’, भारत-पाक तनाव के बीच विक्की ने इंडियन आर्मी को किया धन्यवाद

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ