2 दिन पहले 1

बर्मन परिवार के प्रमोटर बनते ही तूफान हुए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर, 8.5 फीसदी की दिखी तेजी

हिंदी न्यूज़बिजनेसबर्मन परिवार के प्रमोटर बनते ही तूफान हुए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर, 8.5 फीसदी की दिखी तेजी

शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद शेयर ने 8.5 फीसदी की तेजी के साथ दिन के हाई लेवल 242 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, यह शेयर अब भी दिसंबर 2024 में अपने ऑल टाइम हाई 319.90 रुपये से 24 फीसदी नीचे है.

By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Sushmit Sinha | Updated at : 21 Feb 2025 11:04 AM (IST)

डाबर ग्रुप वाले बर्मन परिवार ने आधिकारिक तौर पर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज कंपनी पर कब्जा कर लिया और उसके प्रमोटर्स बन गए हैं. इस खबर के बाद रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयरों ने शुक्रवार, 21 फरवरी को 8.5 फीसदी की तेजी दिखाई. दरअसल, गुरुवार को ही बर्मन परिवार ने एक बयान में रेलिगेयर में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी हासिल करने के बाद रेगुलेटर्स, शेयरहोल्डर्स और स्टेकहोल्डर्स का विश्वास और समर्थन पाने के लिए आभार जताया था.

बर्मन परिवार कंपनी का आधिकारिक प्रमोटर

ओपन ऑफर के पूरा होने के बाद, बर्मन परिवार की रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) में हिस्सेदारी अब 8.32 करोड़ इक्विटी शेयर हो गई है, जो कुल पेड-अप कैपिटल का 25.16 फीसदी है. इस अधिग्रहण के साथ, बर्मन परिवार को कंपनी का आधिकारिक प्रमोटर घोषित किया गया है. बर्मन ग्रुप के प्रवक्ता ने इस पर कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता कंपनी में स्थिरता लाना, गवर्नेंस को मजबूत करना और सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देना है. गवर्नेंस, विश्वास और ईमानदारी हमारा केंद्र बनी रहेगी, जबकि हम REL को एक ऐसे भविष्य की ओर ले जाएंगे जो रेजिलिएंस और स्टेकहोल्डर वैल्यू मैक्सिमाइजेशन से परिभाषित हो."

क्या था पूरा मामला

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, बर्मन परिवार ने 17 फरवरी, 2025 को SEBI के सब्सटेंशियल एक्विजिशन ऑफ शेयर्स एंड टेकओवर रेगुलेशंस, 2011 के तहत ओपन ऑफर पूरा किया था. इस अधिग्रहण के हिस्से के रूप में, उन्होंने 2,31,025 इक्विटी शेयर हासिल किए, जो रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 0.07 फीसदी है.

इसके अलावा, बर्मन परिवार पहले ही 31 जनवरी, 2024 को 1.32 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे, जो पेड-अप कैपिटल का 3.99 फीसदी था. ये शेयर 18 फरवरी, 2025 को एस्क्रो डीमैट अकाउंट से बर्मन परिवार के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए.

बर्मन परिवार ने पब्लिक शेयरहोल्डर्स से रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 26 फीसदी हिस्सेदारी (9 करोड़ इक्विटी शेयर) खरीदने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया था. यह अधिग्रहण अलग-अलग परिवार-स्वामित्व वाली इकाइयों के माध्यम से किया गया, जिनमें एम.बी. फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (MFPL), पुरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड (PAPL), वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (VIC), और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (MITC) शामिल हैं.

आज क्या है शेयरों का हाल

शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद शेयर ने 8.5 फीसदी की तेजी के साथ दिन के हाई लेवल 242 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, यह शेयर अब भी दिसंबर 2024 में अपने ऑल टाइम हाई 319.90 रुपये से 24 फीसदी नीचे है, जबकि जून 2024 में रिकॉर्ड किए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 201.00 रुपये से 20 फीसदी ऊपर है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 164550 करोड़ का डोनेशन, जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी खूब दे रही हैं दान; अब बची है इतनी दौलत

Published at : 21 Feb 2025 10:50 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

 कौन होगा जर्मनी का अगला चांसलर? रेस में ये 4 दिग्गज शामिल, मस्क ने किसका किया समर्थन

कौन होगा जर्मनी का अगला चांसलर? रेस में ये 4 दिग्गज शामिल, मस्क ने किसका किया समर्थन

 पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्लान, इन चेहरों पर खेलेगी दांव!

2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कस ली कमर, 60-70 नए चेहरों पर खेलेगी दाव!

'जंजीर में बांधकर अमेरिका से बाहर भेजेंगे', डरकर 11 साल की मासूम बच्ची ने किया सुसाइड, ट्रंप हैं जिम्मेदार?

'जंजीर में बांधकर अमेरिका से बाहर भेजेंगे', डरकर 11 साल की मासूम बच्ची ने किया सुसाइड, ट्रंप हैं जिम्मेदार?

 भारत-पाकिस्तान मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक- टॉप-5 में कितने भारतीय

भारत-पाकिस्तान मैच में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप-5 में कितने भारतीय

ABP Premium

 बिहार के सासाराम में परीक्षा के दौरान विवाद सीएम रेखा गुप्ता के घर समर्थकों की भीड़, देखिए सीधी तस्वीर दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व सरकार के निजी स्टाफ की सेवाएं खत्म | ABP NEWS महाकुंभ का आज 40वां दिन, अभी तक 58 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी | Prayagraj | ABP NEWS

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ