हिंदी न्यूज़ऑटोबस थोड़ा-सा इंतजार! एक के बाद एक कई बाइक्स लॉन्च करेगी Royal Enfield, ईवी का नाम भी शामिल
Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड कंपनी गुरिल्ला 450 के कैफे रेसर वर्जन पर काम भी कर रही है, जिसे या तो 2025 के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Edited By: क़मरजहां | Updated at : 09 May 2025 10:20 AM (IST)
जल्द लॉन्च होंगी रॉयल एनफील्ड बाइक्स
Upcoming Royal Enfield Bikes in India: भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है. कंपनी की क्लासिक, बुलेट और हंटर जैसी बाइक मोस्ट-सेलिंग है. अगर आप आने वाले समय में कोई नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड अलग-अलग सेगमेंट में किन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.
पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और हंटर 350 को अपडेट किया है और मार्केट में गोअन क्लासिक 350 वैरिएंट की शुरुआत भी की. इसके बाद अब कंपनी 650-750cc सेगमेंट में नए ऑफर के साथ-साथ अपने 450 सीसी लाइनअप को बढ़ाने जा रही है. इसके अलावा कंपनी अपनी 350cc रेंज में भी अपडेट करेगी. इसमें बुलेट 350 और मिटियोर 350 जैसे मॉडल शामिल हैं.
कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड ईवी बाइक?
इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड कंपनी गुरिल्ला 450 के कैफे रेसर वर्जन पर काम भी कर रही है, जिसे या तो 2025 के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी साल 2026 की शुरुआत में अपनी पहली ईवी फ्लाइंग फ्ली C6 को भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
कितनी है रॉयल एनफील्ड क्लासिक की पावर?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. मोटरसाइकिल में लगे इस 349 cc इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है.
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की पावर क्लासिक 350 की तुलना में करीब दोगुनी है. ये नई बाइक क्लासिक 350 और इस बाइक में लगे पैरेलल ट्विन इंजन का एक बेहतर कॉम्बिनेशन साबित हो सकती है. क्लासिक 350 एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. वहीं 650 cc बाइक्स की बात करें तो शॉटगन 650, 22 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.
यह भी पढ़ें:-
कितनी EMI पर मिल जाएगा Range Rover का रणथंभौर एडिशन? डाउन पेमेंट का ये रहेगा हिसाब
Published at : 09 May 2025 10:20 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
राफेल उड़ाने वाला पहला कश्मीरी मुसलमान पायलट, जिसकी हर जगह हो रही चर्चा, क्या ऑपरेशन सिंदूर में था शामिल?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाने वाले बयान पर कायम अजय राय, कहा- मेरा मतलब तो ये था कि...
'ये तो मर्दानगी नहीं है...', ऑपरेशन सिंदूर पर ये क्या बोल रहा है सीमा हैदर का पूर्व पति गुलाम हैदर
अली ने जम्मू में अपने परिवार को 'सेफ' रखने के लिए इंडियन एयरफोर्स को कहा थैंक्यू, करण कुंद्रा ने भी किया रिएक्ट
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ