हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व'बांग्लादेश में न डेंटिंग करें और न शादी', चीन ने अपने देशों के लिए निकाला अजीबो-गरीब फरमान
China Bangladesh: बांग्लादेश में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक खास तरह की एडवाइजरी जारी की है. इसमें डेटिंग से जुड़ी सलाह दी गई है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: रत्नाकर पाण्डेय | Updated at : 26 May 2025 12:29 PM (IST)
China Bangladesh: बांग्लादेश इन दिनों राजनीतिक संकट की स्थिति से गुजर रहा है. अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में इस्तीफे की धमकी भी दी थी. इस बीच बांग्लादेश में चीन के दूतावास ने अपने लोगों के लिए एक खास तरह की एडवाइजरी जारी की है. उसने चीनी नागरिकों से कहा है कि वे विदेशी व्यक्ति से शादी करने को लेकर बने नियमों का जरूर पालन करें.
दरअसल चीनी एंबेसी ने रविवार रात एक एडवाइजरी जारी की. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा कि चीनी नागरिक अवैध मैचमेंकिग एजेंटों से बचें और किसी तरह के डेटिंप ऐप के जाल में न फंसें. दूतावास ने यह भी कहा कि विदेशी पत्नी खरीदने का खयाल न लाएं तो ही बेहतर है. बांग्लादेश में शादी करने से पहले जरूर सोचें. एडवाइजरी में चीनी नागरिकों को किसी भी तरह के भ्रामक कॉन्टेंट से बचने की सलाह भी दी गई है.
चीन की क्यों बढ़ी चिंता
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों मानव तस्करी के कई केस सामने आए और ये बढ भी रही हैं. चीन ने इसी मसले को ध्यान में रखते हुए चिंता जाहिर की है और अपने लोगों को सचेत किया है. दूतावास ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेश में अवैध सीमा पार विवाह में शामिल लोग तस्कीर के मामले में गिरफ्तार हो सकता है.
बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. छात्र संगठनों से लेकर विपक्षी पार्टियों तक सभी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौजूदा चीफ मोहम्मद यूनुस बुरी तरह से घिरे हुए हैं. विपक्षी पार्टी इस साल के आखिरी तक इलेक्शन करवाने की मांग कर रही है. मामला पूरा सरकार बनाम सेना हो चुका है. मोहम्मद यूनुस सरकार और सेना के बीच ठनी हुई है. इसका अहम कारण बांग्लादेश में म्यांमार सीमा पर मानवीय गलियारा बनने की योजना है. इसी वजह से दोनों के बीच तनाव की स्थिति है.
Published at : 26 May 2025 12:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
भारत में फिर पांव पसार रहा कोरोना, एक हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, जानें आपके राज्य का हाल
महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में मानसूनी बारिश! यूपी-बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून, ये रही तारीख
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
BJP जिलाध्यक्ष अमर किशोर के साथ वीडियो में दिखी महिला आई सामने, बताया- क्या हुआ था उस दिन?
करण जौहर गे हैं? सेक्सुअलिटी, वर्जिनिटी और सुपरस्टार संग अफयेर पर फिल्ममेकर ने किए थे ये खुलासे
टिप्पणियाँ