हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वबारिश ने मचाई इस देश में तबाही, 8 घंटे में ही हो गई साल भर की बरसात, 16 लोगों की हुई मौत
Argentina News:अर्जेंटीना के बहिया ब्लांका शहर में भारी बारिश की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों बेघर हो गए. यह शहर राजधानी ब्यूनस आयर्स से 600 किलोमीटर (370 मील) दक्षिण-पश्चिम में है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: आशुतोष सिंह | Updated at : 10 Mar 2025 10:34 AM (IST)
अर्जेंटीना में भारी बारिश ने मचाई तबाही
Source : twitter
Argentina News: अर्जेंटीना में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. यहां पर बारिश की वजह से 16 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों ने रविवार (9 मार्च) को दी.
अधिकारियों ने बताया कि ये लोग शुक्रवार को बहिया ब्लैंका शहर में शुरू हुई बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में बह गए. इसके अलावा बचाव दल दो लड़कियों और दो वयस्कों सहित दर्जनों अन्य लापता लोगों की तलाश करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
1,450 से अधिक लोगों को निकाला गया
द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल ने अभी तक राजधानी ब्यूनस आयर्स के दक्षिण में स्थित शहर से 1,450 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. निकाले गए लोगों में एक स्थानीय अस्पताल के मरीज भी शामिल हैं.
बहिया ब्लैंका में हाल के दिनों में लगभग 300 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि यहां मासिक औसत लगभग 129 मिलीमीटर है. फिलहाल अगले 72 घंटों तक बारिश की उम्मीद नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 10 थी, जो रविवार को बढ़कर 16 हो गई.
बढ़ सकती है लोगों के हताहत होने की संख्या
मेयर के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी और लोगों के हताहत होने की संभावना है. इस शहर की आबादी तीन लाख 50 हजार है. ये शहर राजधानी ब्यूनस आयर्स से 600 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है. बयान में कहा गया है कि शायद लापता लड़कियां बाढ़ के पानी में बह गई हैं. कम से कम पांच लोग लोगों ने अपनी जान बाढ़ग्रस्त सड़कों पर गंवाई है क्योंकि वे तेजी से बढ़ते पानी में अपनी कारों में फंस गए थे.
रक्षा मंत्री को करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना
प्रांतीय सुरक्षा मंत्री जेवियर अलोंसो के अनुसार, शुक्रवार सुबह से बारिश शुरू हो गई थी. इस दौरान केवल 8 घंटे में ही लगभग 400 मिलीमीटर बारिश हुई थी. इतनी बारिश यहां पर पूरे साल में होती है. शनिवार को बुलरिच और रक्षा मंत्री लुइस पेट्री ने प्रभावित इलाके का दौरा करने की कोशिश, लेकिन उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
Published at : 10 Mar 2025 10:32 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के घर ED का छापा, 14 लोकेशन पर चल रहा सर्च ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ED की छापेमारी, भूपेश बघेल बोले- 'इस षड्यंत्र से कांग्रेस को रोकना गलतफहमी'
साउथ में घटने वाली हैं सीटें! मोदी सरकार की तैयारी को लेकर योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी
जाह्नवी या खुशी, कौन होगा श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' के सीक्वल का हिस्सा?

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ