4 घंटे पहले 1

बेरूत में हसन नसरल्लाह का जनाजा, ऊपर गरजने लगे इजरायल के लड़ाकू विमान

Hassan Nasrallah Funeral: हिज्बुल्लाह के चीफ रहे हसन नसरल्लाह को दूसरी बार दफन किया गया. इजरायल ने नसरल्लाह को 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मार गिराया था.

By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Gautam Singh | Updated at : 23 Feb 2025 11:44 PM (IST)

Hassan Nasrallah Funeral: लेबनान की राजधानी बेरूत में जब हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के जनाजे में हजारों लोग जुटे थे, उसी समय इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के ऊपर उड़ान भरी. बता दें कि नसरल्लाह को रविवार (23 फऱवरी) को दूसरी बार दफन किया गया.

भीड़ ने "इजरायल की मौत, अमेरिका की मौत" जैसे नारे लगाए. इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज़ ने X (ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा, "जो लोग इजरायल को नष्ट करने और हमला करने की धमकी देते हैं, उनका यही हश्र होगा." इस कार्रवाई को इजराइल की ओर से हिजबुल्लाह को एक मजबूत चेतावनी माना जा रहा है.

बेरूत में नसरल्लाह को किया गया दफन
लेबनान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसरल्लाह का अंतिम संस्कार कैमिली चामोन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में हुआ, जहां करीब 50,000 लोगों की भीड़ उमड़ी. शोकाकुल लोगों ने हिजबुल्लाह के झंडे और नसरल्लाह की तस्वीरें लहराईं. नसरल्लाह के शव को भीड़ के बीच से सम्मानपूर्वक ले जाया गया. नसरल्लाह की मौत इजरायली वायु सेना द्वारा 80 से अधिक बम गिराने के कारण हुई थी. मध्य पूर्व में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक नसरल्लाह को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए काले कपड़े पहने शोक मनाने वाले बड़ी संख्या में एकत्र हुए. उनके ताबूत को भीड़ के बीच से निकाला गया, जिसमें कई उपस्थित लोग झंडे लहरा रहे थे और दिवंगत नेता के चित्र पकड़े हुए थे.

हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका
हिजबुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसने वर्षों से अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत किया है. इस संगठन ने हमास, इराक और यमन में मिलिशिया को प्रशिक्षित किया है. इजरायल के खिलाफ मिसाइल और रॉकेट तैयार किए गए. अब नसरल्लाह की मौत के बाद संगठन के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा हो गई है.

इजरायल की सैन्य कार्रवाई और बढ़ता संघर्ष
अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले, इजरायली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचरों पर हमला किया. इजरायल-गाजा युद्ध के चलते सीमाओं पर तनाव चरम पर है. लेबनान में करीब 4,000 लोग मारे गए और 1.2 मिलियन से ज्यादा पलायन हुए हैं. यह संघर्ष और भड़क सकता है, जिससे पूरे मध्य पूर्व की स्थिरता खतरे में पड़ सकती है.

हिजबुल्लाह का बयान: "हम नसरल्लाह के रास्ते पर चलेंगे"
हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम ने नसरल्लाह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.उन्होंने कहा,"हम विश्वास बनाए रखेंगे और नसरल्लाह के मार्ग का अनुसरण करेंगे." इस बयान से ये साफ हो गया है कि हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ अपने हमलों को जारी रख सकता है.

गाजा में युद्ध, हमास और इजरायल के बीच बढ़ता तनाव
7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में 48,339 लोग मारे गए.111,753 लोग घायल हुए. गाजा में अस्पतालों पर हमले और चिकित्सा संकट गहरा गया है. हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौते पर तनाव बना हुआ है.

इजरायल ने पश्चिमी तट के शरणार्थी शिविरों को खाली कराया
इजरायली रक्षा मंत्री ने घोषणा की कि जेनिन, तुलकरम और नूर शम्स शरणार्थी शिविरों से 40,000 फिलिस्तीनियों को निकाल दिया गया है. युक्त राष्ट्र (UNRWA) की गतिविधियां रोक दी गई हैं. इजरायल ने दावा किया है कि हम आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट कर रहे हैं. बता दें कि फिलिस्तीनियों पर यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादास्पद हो सकती है.

हमास और इजरायल के बीच कैदियों की अदला-बदली
हमास ने छह इजरायली बंधकों को रिहा किया. इजरायली क्षेत्र में रेड क्रॉस की सहायता से उन्हें सौंपा गया. हमास ने इजरायल पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया. इस तनाव के चलते मध्य पूर्व में संघर्ष और तेज हो सकता है.

Published at : 23 Feb 2025 11:44 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को धोया, अमित शाह-राहुल गांधी, खरगे से जेपी नड्डा-ममता बनर्जी तक किसने क्या कहा?

चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत, क्या बोले अमित शाह-राहुल गांधी और खरगे?

 मैच के बाद पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गिनाए हार के कारण, जानें किसे-किसे ठहराया जिम्मेदार

IND vs PAK: मैच के बाद पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गिनाए हार के कारण, जानें किसे-किसे ठहराया जिम्मेदार

भाई जो जोनस के तलाक से निक जोनस को मिली सीख, प्रियंका चोपड़ा संग रिश्ता बचाए रखने के लिए खुद में किए ये सुधार

प्रियंका चोपड़ा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के लिए निक जोनस ने खुद में किए ये सुधार

भारत से हारने के बाद भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुआ पाकिस्तान, अब बांग्लादेश का सहारा; जानें समीकरण

भारत से हारने के बाद भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुआ पाकिस्तान, अब बांग्लादेश का सहारा

ABP Premium

 Virat Kohli ने Pakistan की उम्मीदों पर अपने तूफानी अंदाज में फेर दिया पानी | ABP NewsPM Modi ने निकाली 'बाबा की पर्ची'! । Delhi Politics । Bihar Politics अध्यात्म और आधुनिकता पर सटीक ज्ञान ! । Chitra TripathiLalu के एक बयान के भरोसे Nitish बिहार में फिर मारेंगे पलटी ? | Bihar Politics

एबीपी लाइव

एबीपी लाइव

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ