17 घंटे पहले 1

भूलकर भी मत खा लेना ये दवाएं, फेल हो गए हैं इनके सैंपल

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अपनी हालिया जांच में चौंकाने वाला खुलासा किया. इसमें बताया गया कि देशभर में विभिन्न दवा कंपनियों की 196 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल पाए गए.

By : एबीपी लाइव  | Updated at : 22 May 2025 06:00 PM (IST)

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अपनी हालिया जांच में चौंकाने वाला खुलासा किया. इसमें बताया गया कि देशभर में विभिन्न दवा कंपनियों की 196 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल पाए गए.

बता दें कि इनमें 60 सैंपल सेंट्रल लैब में और 136 सैंपल स्टेट लैब में गुणवत्ता के मानकों पर खरे नहीं उतरे. वहीं, बिहार से एक सैंपल नकली पाया गया.

गौरतलब है कि CDSCO हर महीने देशभर से अलग-अलग दवाओं के सैंपल जुटाता है और उनकी गुणवत्ता की जांच करता है. अप्रैल 2025 के दौरान हुई जांच में करीब 3000 सैंपल लिए गए, जिनमें 196 सैंपल नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) यानी तय मानकों पर खरे नहीं उतरे.

गौरतलब है कि CDSCO हर महीने देशभर से अलग-अलग दवाओं के सैंपल जुटाता है और उनकी गुणवत्ता की जांच करता है. अप्रैल 2025 के दौरान हुई जांच में करीब 3000 सैंपल लिए गए, जिनमें 196 सैंपल नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) यानी तय मानकों पर खरे नहीं उतरे.

NSQ का मतलब है कि ये दवाएं पूरी तरह से खराब नहीं हैं, लेकिन इनमें कुछ जरूरी मानकों की कमी पाई गई है. वहीं, बिहार में एक सैंपल नकली पाया गया है. CDSCO ने इन दवाओं के बैच को बाजार से हटाने के निर्देश दिए हैं और संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

NSQ का मतलब है कि ये दवाएं पूरी तरह से खराब नहीं हैं, लेकिन इनमें कुछ जरूरी मानकों की कमी पाई गई है. वहीं, बिहार में एक सैंपल नकली पाया गया है. CDSCO ने इन दवाओं के बैच को बाजार से हटाने के निर्देश दिए हैं और संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

फेल हुए सैंपल में कई ऐसी दवाएं हैं, जो रोजमर्रा की बीमारियों के इलाज में व्यापक रूप से इस्तेमाल होती हैं. इनमें बुखार, दर्द, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और बैक्टीरियल इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं. ये दवाएं पैरासिटामोल 500 एमजी, ग्लिमेपिराइड, टेल्मिसर्टन, मेट्रोनिडाजोल, शेल्कल 500, पैन डी, सेपोडेम XP 50 ड्राई सस्पेंशन हैं.

फेल हुए सैंपल में कई ऐसी दवाएं हैं, जो रोजमर्रा की बीमारियों के इलाज में व्यापक रूप से इस्तेमाल होती हैं. इनमें बुखार, दर्द, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और बैक्टीरियल इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं. ये दवाएं पैरासिटामोल 500 एमजी, ग्लिमेपिराइड, टेल्मिसर्टन, मेट्रोनिडाजोल, शेल्कल 500, पैन डी, सेपोडेम XP 50 ड्राई सस्पेंशन हैं.

ये दवाएं हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड, अल्केम हेल्थ साइंस, हेटेरो ड्रग्स और कर्नाटक एंटीबायोटिक्स जैसी नामी कंपनियों ने बनाई थीं. अहम बात यह है कि इस जांच में हिमाचल प्रदेश की दवा कंपनियों पर भी सवाल उठे हैं. हिमाचल में बनी 57 दवाएं इस लिस्ट में शामिल हैं.

ये दवाएं हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड, अल्केम हेल्थ साइंस, हेटेरो ड्रग्स और कर्नाटक एंटीबायोटिक्स जैसी नामी कंपनियों ने बनाई थीं. अहम बात यह है कि इस जांच में हिमाचल प्रदेश की दवा कंपनियों पर भी सवाल उठे हैं. हिमाचल में बनी 57 दवाएं इस लिस्ट में शामिल हैं.

बता दें कि घटिया और नकली दवाएं मरीजों के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं. ऐसी दवाएं न केवल बीमारी को ठीक करने में असफल हो सकती हैं, बल्कि साइड इफेक्ट्स या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकती हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 2014 के दौरान बिहार में सबस्टैंडर्ड दवा के उपयोग के बाद एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद कई कंपनियों की दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था.

बता दें कि घटिया और नकली दवाएं मरीजों के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं. ऐसी दवाएं न केवल बीमारी को ठीक करने में असफल हो सकती हैं, बल्कि साइड इफेक्ट्स या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकती हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 2014 के दौरान बिहार में सबस्टैंडर्ड दवा के उपयोग के बाद एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद कई कंपनियों की दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था.

Published at : 22 May 2025 06:00 PM (IST)

Sponsored Links by Taboola

 '... कल को लखनऊ का इमामबाड़ा भी मांग लिया तो', सिब्बल की दलील पर CJI गवई ने जो कहा, जरूर पढ़ें

'कल को लखनऊ का इमामबाड़ा भी मांग लिया तो', सिब्बल की दलील पर CJI गवई ने जो कहा, जरूर पढ़ें

राजस्थान में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, आसमान से बरसेगी आग, सीवियर हीट वेव की चेतावनी

राजस्थान में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, आसमान से बरसेगी आग, सीवियर हीट वेव की चेतावनी

'बारिश सिर्फ बहाना, बंगाल के साथ की गई साजिश', IPL फाइनल का बदला वेन्यू तो TMC ने बीजेपी पर लगाए आरोप

'बारिश सिर्फ बहाना, बंगाल के साथ की गई साजिश', IPL फाइनल का बदला वेन्यू तो TMC ने बीजेपी पर लगाए आरोप

'राज कपूर की पोती..' जब चमेली में इंटीमेट सीन पर Kareena Kapoor और मल्लिका शेरावत में छिड़ी थी जुबानी जंग

'राज कपूर की पोती..' जब चमेली में इंटीमेट सीन पर करीना और मल्लिका में छिड़ी थी जुबानी जंग

ABP Premium

Morgan Santley ने भारत की GDP Growth Forecast को दिखाया Green Flag, सालभर कैसी रही Economy? Mumbai में ज्योति क्यों कर रही थी रेकी? | Salman Khan | India-Pak tension प्रदेश के हर युवा को Business शुरू करने के लिए देगी ₹5 लाखPM Modi ने Bikaner में कहा, जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया | ABP News

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ