हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'भूलो मत, तुम्हारा जन्म कैसे हुआ?', BSF की तारीफ कर अमित शाह ने बांग्लादेश को समझा दिया
Amit Shah On Bangladesh Birth: अमित शाह ने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में भारत के योगदान को याद किया और कहा कि मुक्ति संग्राम के दौरान बीएसएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: अभिषेक प्रताप सिंह | Updated at : 23 May 2025 05:07 PM (IST)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
Amit Shah Warning To Bangladesh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (23 मई, 2025) को बांग्लादेश को साफ-साफ चेतावनी है. उन्होंने कहा कि 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान इसके निर्माण में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की निभाई गई बड़ी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अमित शाह ने ये बात 22वें बीएसएफ अलंकरण समारोह और रुस्तमजी स्मारक लेक्चर में बोलते हुए कही.
उन्होंने कहा, “बीएसएफ की यात्रा जितनी कठिन है, उतनी रोमांचकारी भी है. बीएसएफ के भाग्य में ऐसा मौका आया जब उसके गठन के 6 साल के अंदर सबसे कठिन बॉर्डर पर युद्ध का सामना करना पड़ा. 1965 में स्थापना के बाद 1971 के हम पर थोपे गए युद्ध में बीएसएफ के जवानों ने जो वीरता दिखाई, जो योगदान दिया उसको न भारत कभी भूल सकता है और न बांग्लादेश को कभी भूलना चाहिए. बांग्लादेश के बनने में बीएसएफ की बहुत बड़ी भूमिका रही.”
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले अमित शाह?
हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए सेना संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा, "पर्यटकों से धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने ही चुन-चुनकर मार दिया गया. बिहार से हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर ही इसका जवाब है. आज पूरी दुनिया हमारी सेना और उसकी मारक क्षमता की प्रशंसा कर रही है. मैं सेना के जवानों का अभिनंदन करता हूं कि आपने देश की स्प्रिट को वहां पहुंचाया जहां पहुंचाने की जरूरत थी."
उन्होंने आगे कहा, “दुनिया में कई जगह पर आतंकी हमलों का जवाब दिया गया है लेकिन भारत ने जो जवाब दिया वो एक तरह से अलग है. जब पहलगाम पर हमला हुआ तो 8 तारीख को हमने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. कुछ ही मिनटों के ऑपरेशन में हमने 9 आतंकी अड्डों को खत्म कर दिया, जिसमें उसके हेडक्वार्टर भी थे. इसमें न हमने पाकिस्तान की सेना पर हमला किया और न एयरबेस पर. सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया.”
'सेना ने दिया मारक क्षमता का परिचय'
अमित शाह ने कहा, “हम मानते थे कि इतना काफी है और हमला आतंकवादियों पर किया गया था लेकिन पाकिस्तान ने साफ कर दिया कि यहां पर जो आतंकवाद है उसको वही पनपा रहे हैं. आतंकियों पर किए गए हमले को पाकिस्तान ने अपने ऊपर ले लिया और 8 तारीख के बाद उसने सेना के संस्थानों पर हमला करने का दुस्साहस किया लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम के सामने वो टिक नहीं पाए. जब उन्होंने आम नागरिकों और सेना के स्थानों पर हमला करने का प्रयास किया तो 9 तारीख को भारतीय सेना ने उनके एयरबेस पर हमला करके उनको कठोर जवाब दिया और हमारी मारक क्षमता का परिचय कराया.”
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने एस जयशंकर से पूछे 3 सवाल, विदेश मंत्री को कहा 'जेजे', जानें इसका क्या है मतलब
Published at : 23 May 2025 04:51 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
CJI के प्रोटोकॉल में उल्लंघन का मामला: PIL दाखिल करने वाले पर जस्टिस गवई ने लगाया जुर्माना, कहा- बिना मतलब का मुद्दा...
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से फिर मांगी माफी, हाथ जोड़कर क्या कुछ कहा?
'थ्रेड्स' से ‘राइट एट योर डोर’ तक, परमाणु युद्ध की त्रासदी दिखती हैं ये 10 फिल्में
भारत में फिर पैर पसारने लगा कोरोना! महाराष्ट्र में 100, गुजरात में 15, केरल में 183, जानें अन्य राज्यों का हाल
टिप्पणियाँ