हिंदी न्यूज़राज्यमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश के किसानों को महज 5 रुपये में बिजली का कनेक्शन, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
MP News: एमपी के CM मोहन यादव ने किसानों को लेकर रविवार को बड़ा ऐलान किया. महज 5 रुपये में बिजली का पक्का कनेक्शन देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम किसानों का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 02 Mar 2025 07:37 PM (IST)
(एमपी के सीएम मोहन यादव ने किसानों को 5 रुपये में बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की)
Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के किसानों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश के किसानों को महज 5 रुपये में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार (02 मार्च) को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.
भोपाल में किसानों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी जल्द ही इस योजना को शुरू करेगी. उन्होंने कहा, ''जिन किसानों के पास स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें पांच रुपये में यह सुविधा दी जाएगी. हम किसानों का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं.''
प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा करता हूँ... pic.twitter.com/XXAN72Ykte
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 2, 2025एमपी के किसानों को सिंचाई के लिए सौर पंप
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिंचाई के लिए सौर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली संबंधी परेशानियों से मुक्ति दिलाना चाहती है. उन्होंने कहा, ''अगले तीन सालों में किसानों को 30 लाख सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार किसानों से सौर बिजली खरीदेगी.''
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरा
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो गांवों में उचित बुनियादी ढांचा, बिजली और सड़कें नहीं थीं, लेकिन बीजेपी के शासन में स्थिति में सुधार हुआ है.
भोपाल में किसान आभार सम्मेलन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को 'किसान आभार सम्मेलन' में हिस्सा लेकर किसान भाई-बहनों से आत्मीय संवाद किया. भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में ये सम्मेलन आयोजित किया गया था. सीएम ने कहा कि अन्नदाताओं के श्रम से अन्न के हर दाने में प्रदेश की समृद्धि की गूंज है. किसान कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनके विकास के लिए हमारा संकल्प अटूट है.
ये भी पढ़ें:
काली कमाई का 'कुबेर' निकला इंदौर नगर निगम का सस्पेंड अधिकारी, EOW के छापे में हुआ बड़ा खुलासा
Published at : 02 Mar 2025 06:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'मोहन भागवत से पूछें वे कुंभ क्यों नहीं गए?', उद्धव ठाकरे की आलोचना पर भड़के संजय राउत
मध्य प्रदेश के किसानों को महज 5 रुपये में बिजली का कनेक्शन, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
टाइगर की तरह छलांग लगाकर विराट का कैच पकड़ने वाले ग्लेन फिलिप्स एक दिन में करते हैं 800 पुश-अप
बर्थडे पर वर्कआउट करते दिखे टाइगर, तो स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुईं आलिया

प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
टिप्पणियाँ