1 दिन पहले 1

मन में उठते गलत विचार भी हैं बीमारी का कारण! मुकाबला करने के लिए बैलेंस बनाना जरूरी

हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थमन में उठते गलत विचार भी हैं बीमारी का कारण! मुकाबला करने के लिए बैलेंस बनाना जरूरी

Health News: इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च में इसे लेकर लेख प्रकाशित हुआ. रिसर्च पत्र में बाह्य और निज वजहों का उल्लेख है, जो मन और शरीर के बीच सामान्य संतुलन की गड़बड़ी से पैदा होता है.

By : आईएएनएस | Updated at : 19 May 2025 03:20 PM (IST)

How Negative Thoughts Affect Health: भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद का सिद्धांत है- "स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम, आतुरस्य विकार प्रशमन च." मतलब स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना और बीमार व्यक्ति के रोग का इलाज करना ही आयुर्वेद है. कोई भी व्यक्ति सेहतमंद तभी रहेगा जब वह नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करेगा.

रिसर्च में क्या सामने आया?

आयुर्वेद मानता है कि किसी भी व्यक्ति के बीमार होने के तीन मुख्य कारण होते हैं. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च (आईजेएचएसआर) में भी इसे लेकर लेख प्रकाशित हुआ. इस रिसर्च पत्र में बाह्य और निज वजहों का उल्लेख है, जो मन और शरीर के बीच सामान्य संतुलन की गड़बड़ी से पैदा होता है.

रिसर्च शरीर की निजता को समझने के लिए बाहरी दुनिया से संतुलन बनाने की सलाह देता है. इसका मतलब है कि शरीर का आंतरिक वातावरण बाहरी दुनिया के साथ निरंतर संपर्क में रहता है. विकार तब होता है जब दोनों में संतुलन नहीं होता है, इसलिए आंतरिक वातावरण को बदलने के लिए, इसे बाहरी दुनिया के साथ संतुलन में लाने के लिए, मन और शरीर की स्थिति के भीतर रोग होने की प्रक्रिया को समझना महत्वपूर्ण है.

बीमारी का कारण हमेशा शरीर के द्रव्यों का असंतुलन होता है

आयुर्वेद के मुताबिक, किसी भी बीमारी का मूल कारण हमेशा त्रिदोष या शरीर के द्रव्यों का असंतुलन होता है. बीमारियां अमूमन दो तरह की होती है. एक लाइफस्टाइल संबंधित (एलडी) और दूसरी नॉन कम्युनिकेबल डिजिज (एनसीडी). इनके तीन कारण - असत्मेंद्रियार्थ संयोग, प्रज्ञाप्रद और परिणाम. अब जब मौसम पल-पल बदल रहा हो तो इनके बारे में जान लेना आवश्यक है.

असत्मेंद्रियार्थ संयोग यानी इन्द्रियों का दुरुपयोग, मतलब सेंसरी ऑर्गन के बीच कुप्रबंधन और भ्रम की स्थिति होना. जब गर्मी चरम पर हो और प्यास लगे तो हमें ठंडा कोला या सॉफ्ट ड्रिंक की बजाय ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो गले को ही न तर करे बल्कि पेट के लिए भी सही हो. आयुर्वेद के मुताबिक भोजन करने के आठ अलग-अलग सिद्धांत हैं जो प्रकृति (भोजन की प्रकृति), करण (भोजन बनाने की प्रक्रिया), संयोग (विभिन्न भोजन का संयोजन), राशि (मात्रा), देश (स्थान), काल (समय), उपयोग संस्था (भोजन करते समय सावधानियां) और उपयोग (उपयोगकर्ता स्वयं) पर आधारित हैं.

भोजन करते समय इन सिद्धांतों (मात्रा को छोड़कर) की उपेक्षा करना रस इंद्रिय (जीभ) का अनुचित उपयोग है. अधिक गर्म या ठंडे पानी से स्नान करना, अत्यधिक मालिश (अभ्यंग) या शरीर को मलना (उत्साह) स्पर्श इंद्रिय (त्वचा) का अधिक उपयोग है. स्नान और इन प्रक्रियाओं से बचना स्पर्श इंद्रिय (त्वचा) का कम उपयोग है. इन प्रक्रियाओं का गलत क्रम या तरीके से उपयोग करना ही विकार को जन्म देता है और हम रोग के चंगुल में फंसते हैं.

क्या है प्रज्ञाप्रद?

प्रज्ञाप्रद (बुद्धि का दुरुपयोग) का अर्थ है गलत विचारों के साथ गलत कार्य करना, इससे “दोष” उत्पन्न होता है और शरीर में असंतुलन पैदा होता है. आचार्य चरक ने परिणाम का उल्लेख किया है, जिसका आयुर्वेदानुसार अर्थ मौसमी बदलाव से है. काल (समय)- शीत (ठंड), उष्ण (गर्मी) और वर्षा (बारिश) के बीच असंतुलन या अनुपातहीनता से जुड़ा है.

इससे स्पष्ट है कि आज जिस तरह का वातावरण है, उसमें बीमारियों का मुकाबला करने के लिए उचित और विवेकपूर्ण संतुलन बनाए रखने की जरूरत है, तभी 'स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम' सूक्त चरितार्थ हो पाएगा.

यह भी पढ़ें -

किडनी में भी लग सकता है फंगस, बार-बार बढ़ रहा है शुगर तो हो जाएं सावधान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 19 May 2025 03:20 PM (IST)

Sponsored Links by Taboola

 सीमा हैदर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'गुडन्यूज' जल्द!

सीमा हैदर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'गुडन्यूज' जल्द!

 भारत-पाकिस्तान राउंड 2? नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी- '2025 में इस्लामिक देश की होगी बर्बादी'

भारत-पाकिस्तान राउंड 2? नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी- '2025 में इस्लामिक देश की होगी बर्बादी'

ज्योति मल्होत्रा पिता से बोलती थी झूठ? पाकिस्तान जाने पर कहा- 'वो बस इतना ही बताती थी कि मैं...'

ज्योति मल्होत्रा पिता से बोलती थी झूठ? पाकिस्तान जाने पर कहा- 'वो बस इतना ही बताती थी कि मैं दिल्ली जा रही'

जब 'मुकद्दर का सिकंदर' में अमिताभ-रेखा के लव सीन्स देख रो पड़ी थीं जया, बिग बी ने लिया था ये फैसला

जब 'मुकद्दर का सिकंदर' में अमिताभ-रेखा के लव सीन्स देख रो पड़ी थीं जया, बिग बी ने लिया था ये फैसला

कोर्ट ने नहीं दी मसूद गाजी की मज़ार पर मेला लगाने की इजाजत, क्या बोले Omprakash Rajbhar?Punjab news - गुरदासपुर से जासूसी के आरोप में दो लोग हुए गिरफ्तार SC की SIT जांच, एमपी सरकार पर सवाल, मंत्री Vijay Shah का अब क्या होगा? ISI कैसे कराती थी भारत के खिलाफ जासूसी, UP Police की जांच में हुआ खुलासा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ