8 घंटे पहले 1

मनमोहन सिंह को याद कर विधानसभा में भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला, 'भारत-पाकिस्तान जिस मुकाम...'

Omar Abdullah News: जम्मू विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिवंगत नेताओं को याद करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की.

By : अजय बाचलू | Edited By: ज़हीन तकवी | Updated at : 03 Mar 2025 02:06 PM (IST)

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए भावुक हो गए. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर समस्या को हल करने के जिस मुकाम पर भारत और पाकिस्तान मनमोहन सिंह के दौर में पहुंचे थे वह अब कभी नहीं पहुंच सकते. 

जम्मू विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिवंगत नेताओं को याद करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू कश्मीर के मामले को हल करने की मनमोहन सिंह ने कोशिश की. उमर ने कहा कि हालांकि इसकी शुरुआत डॉ मनमोहन सिंह ने नहीं की और उन्हें यह सब विरासत में मिला था. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत अटल बिहारी वाजपेई और जनरल परवेज मुशर्रफ ने की. 

उमर ने सदन में कहा कि जब मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली तो वह इस बातचीत के सिलसिले को बंद भी कर सकते थे. लेकिन, उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि जो शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी ने की है, उसे आगे बढ़ाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कोशिश की लेकिन फिर भी हालत बीच में खराब रहे.
 
'मुझे नहीं लगता मैं वो दौर देख पाऊंगा'
सीएम उमर ने कहा कि कश्मीर मामले को हल करने के लिए जितने करीब हम उसे दौर में आए, मुझे नहीं लगता मैं अपनी जिंदगी में दोबारा देख पाऊंगा. जम्मू कश्मीर के हालातों का जिक्र करते हुए जब 2010 में हालत खराब हुए, जम्मू कश्मीर के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए वर्किंग ग्रुप बनाए गए. आज भी वह वर्किंग ग्रुप मायने रखती है.

जम्मू विधानसभा में आज दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब पिछली बार सदन लगा तो सबसे पहला नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का था. इस बार की भी लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का है. 

बनिहाल टनल से हुआ कश्मीर को जोड़ने का काम
सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे उंचे रेलवे पुल का जिक्र करते हुए कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं कि कब प्रधानमंत्री आएंगे और कश्मीर तक रेल का उद्घाटन करेंगे. लेकिन, कश्मीर को बाकी दुनिया के साथ जोड़ने का काम बनिहाल टनल के समय शुरू हुआ. तब रेल में मैं प्रधानंत्री मनमोहन सिंह के साथ था. 

मनमोहन सिंह के दौर में शुरू हुआ सबसे ऊंचा पुल
चिनाब नदी पर जो सबसे ऊंचा पुल बना, उसका काम डॉ मनमोहन सिंह के दौर में शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि बदकिस्मती से भगवान ने उन्हें इतनी जिंदगी नहीं देखी वह उस पुल के ऊपर से जाते हुए ट्रेन को देखें, जिस पुल की शुरूआत उनके दौर में हुई उसके काम को मौजूदा हुकूमत ने मंजिल तक पहुंचा दिया.

मनमोहन सिंह की सादगी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे लाइटों का इस्तेमाल करते हुए मनमोहन सिंह ने पढ़ाई की और वहां से कैंब्रिज तक पहुंचे. एक अफसर से अपने जीवन की शुरुआत की और प्रधानमंत्री तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने पर LG मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, विधानसभा में क्या कुछ कहा?

Published at : 03 Mar 2025 01:55 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'पुतिन हमारे लिए जरूरी नहीं', रूस के साथ अपनी बढ़ती निकटता को लेकर हो रही आलोचना पर बोले ट्रंप

'पुतिन हमारे लिए जरूरी नहीं', रूस के साथ अपनी बढ़ती निकटता को लेकर हो रही आलोचना पर बोले ट्रंप

मनमोहन सिंह को याद कर विधानसभा में भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला, 'भारत-पाकिस्तान जिस मुकाम...'

पूर्व PM मनमोहन सिंह को याद करके भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला, तारीफ कहीं ये बातें

'सड़कछाप पंक्तियों को शायर फैज से न जोड़ें', इमरान प्रतापगढ़ी की दलील पर बोले SG तुषार मेहता, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

'सड़कछाप पंक्तियों को शायर फैज से न जोड़ें', इमरान प्रतापगढ़ी की दलील पर बोले SG तुषार मेहता, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

 एकता कपूर को मिल गई नागिन? बालिका वधू फेम अविका बनेंगी शो में लीड एक्ट्रेस? सामने आया रिएक्शन

एकता कपूर को मिल गई नागिन? बालिका वधू फेम अविका बनेंगी शो में लीड एक्ट्रेस?

ABP Premium

'पार्टी चलाने के हिसाब से Mayawati कड़े फैसला लेती हैं'- Akash Anand के हटाए जाने पर बोले OP Rajbhar | ABP News Mayawati के फैसले पर Akash Ananad ने किया पोस्ट, निर्णय को बताया चुनौती | Breaking | ABP NewsCongress प्रवक्ता Shama Mohamed के बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा का पलटवार | ABP Newsजहां फेंका गया Himani Narwal का शव वहां से सामने आई चौंकाने वाली ग्राउंड रिपोर्ट | ABP News

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ