हिंदी न्यूज़यूटिलिटीमहाराष्ट्र की किन महिलाओं को मिलेंगे 500 रुपये और किनके खाते में आएंगे 1500? ये रहा जवाब
Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana Benefits: महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहिन योजना में सरकार कम किए पैसे. अब कुछ महिलाओं मिलेंगे 500 रुपये और सिर्फ इनको मिलेंगे 1500 रुपये.
By : एबीपी लाइव | Edited By: नीलेश ओझा | Updated at : 18 Apr 2025 03:42 PM (IST)
Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana Benefits: महाराष्ट्र सरकार की ओर से साल 2024 में प्रदेश की महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है. सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ दिया जाता है, हर महीने सरकार लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
सरकार के तय किए नियमों के मुताबिक इस योजना में लाभ लेने वाली बहुत सी महिलाओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि सरकार ने कई महिलाओं को मिलने वाले 1500 रुपये के लाभ को अब 500 रुपये ही कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं. किन महिलाओं को मिलेंगे अब 500 रुपये और किन के खाते में जाते रहेंगे पहले की तरह 1500 रुपये.
इन महिलाओं को मिलेंगे बस 500 रुपये
महाराष्ट्र सरकार की ओर से हाल ही में माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर बहुत बड़ा फेरबदल किया गया है. बता दें महाराष्ट्र सरकार की ओर इस योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन अब इस योजना में लाभ ले रही 8 लाख महिलाओं को 1500 रुपये की जगह अब सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे. दरअसल योजना में तय किए गए नियमों के तहत माझी लाडकी बहिन योजना में उन महिलाओं को ही लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रैश ड्राइविंग कर रहा है DTC ड्राइवर तो यहां कर सकते हैं शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई
जो सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य स्कीमों के तहत 1500 रुपये तक का लाभ न ले रही हों. लेकिन राज्य की माझी लाडकी बहिन योजना की कुछ लाभार्थी महिलाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही नमो शेतकारी योजना के जरिए 1000 रुपये का लाभ ले रही हैं. इसलिए अब इन महिलाओं को माझी लाडकी बहिन योजना में सिर्फ 500 रुपये का लाभ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: घर पर कभी नहीं आएगा बिजली का बिल, बस इस योजना में एक बार करना होगा आवेदन
इन महिलाओं को मिलते रहेंगे 1500 रुपये
जो महिलाएं महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकारी योजना या अन्य किसी योजना के जरिए किसी तरह का लाभ नहीं ले रहीं. उन महिलाओं को पहले की तरह हर महीने रुपये 1500 की राशि मिलती रहेगी. बता दें अक्टूबर 2024 के तहत जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 2.60 लाख करोड़ महिलाएं लड़की बहन योजना के जरिए लाभ लेने के लिए पात्र थी. लेकिन दोबारा महायुति सरकार बनने के बाद योजना में लाभ ले रहीं लाभार्थी महिलाओं की पात्रता की समीक्षा की गई और मापदंडों के अनुसार कई महिलाओं के नाम योजना से घटा दिए गए. अब लिस्ट में 2.42 करोड़ महिलाएं ही बची हैं.
यह भी पढ़ें: छुट्टियां मनाने के लिए ट्रेन से जाने की है प्लानिंग, तो पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने कैंसिल कर दी हैं इतनी ट्रेनें
Published at : 18 Apr 2025 03:42 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, यूटिलिटी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
रूस-यूक्रेन को ट्रंप का अल्टीमेटम, कहा- कुछ हफ्तों में नहीं हुआ समझौता तो अमेरिका...
महज 18 सालों बाद दुनिया के 44 देशों में होगा इस्लामिक शासन! क्या लिस्ट में है भारत का भी नाम
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अनुज चौधरी के विवादित बयानों के खिलाफ शिकायत पर आया UP DGP का फैसला, जानें- क्या कहा?
धनश्री कर रहीं फिल्म डेब्यू, इस डायरेक्टर की मूवी में आएंगी नजर

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ