हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'मां मैं चोर नहीं हूं...', दुकानदार ने चोरी के आरोप में पीटा तो 12 साल के बच्चे ने मौत को लगाया गले
Suicide in West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में एक दुकानदार ने चोरी के आरोप में एक 12 साल के बच्चे को सजा दी. जिससे आहत होकर बच्चे ने आत्महत्या कर ली.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 23 May 2025 04:34 PM (IST)
12 साल के एक बच्चे ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली
West Bengal Suicide News: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पांसकुरा इलाके में एक दुकानदार के चोरी का आरोप लगाने और सार्वजनिक रूप से सजा देने के बाद 12 साल के एक बच्चे ने कथित तौर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कृष्णेंदु दास नाम का यह बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता था.
क्या है पूरा मामला?
अधिकारी ने कृष्णेंदु की मां के हवाले से बताया कि गुरुवार शाम को वह (कृष्णेंदु) गोसाईबर बाजार में एक दुकान पर चिप्स खरीदने गया था. उसने दुकानदार शुभंकर दीक्षित को कई बार आवाज दी, “अंकल, मैं चिप्स खरीदना चाहता हूं” लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर इंतजार करने के बाद उसने चिप्स का एक पैकेट उठाया और चला गया.
पुलिस अधिकारी ने परिवार की शिकायत के हवाले से बताया कि दीक्षित ने बच्चे का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसने बच्चे को थप्पड़ मारा और सड़क पर सबके सामने उठक-बैठक करने को कहा. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
दुकानदार ने बच्चे पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
अधिकारी के मुताबिक दास की मां को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने भी उसे डांटा और थप्पड़ मारा, जबकि बच्चे ने दावा किया कि उसने दुकान के सामने ढेर में पड़े 'जंक फूड' के पैकेट को उठाया था और वह बाद में भुगतान करने आता. दास ने दुकानदार से बिना पूछे पैकेट उठाने के लिए माफी मांगते हुए तुरंत भुगतान करने को भी कहा, लेकिन दुकानदार ने बच्चे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
नाराज कृष्णेंदु अपनी मां के साथ घर लौट आया और अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और दरवाजा नहीं खोला. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद उसकी मां ने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और देखा कि उसके (दास के) मुंह से झाग निकल रहा था और पास में कीटनाशक की आधी खाली बोतल पड़ी थी. उन्होंने बताया कि वहीं पर उसके द्वारा बांग्ला में लिखा गया एक नोट भी पड़ा हुआ था.
नोट में क्या लिखा था?
नोट में लिखा था, 'मां, मैं चोर नहीं हूं. मैंने चोरी नहीं की. जब मैं इंतजार कर रहा था तो अंकल (दुकानदार) आसपास नहीं थे. लौटते समय मैंने सड़क पर कुरकुरे का पैकेट पड़ा देखा और उसे उठा लिया. मुझे कुरकुरे बहुत पसंद हैं.' कृष्णेंदु ने नोट में लिखा, 'जाने से पहले ये मेरे अंतिम शब्द हैं. कृपया इस कृत्य (कीटनाशक का सेवन) के लिए मुझे माफ करें.' दास को तामलुक अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ ही देर बाद ही उसकी मौत हो गई. दुकान मालिक ने शुरू में दावा किया था कि उसने बच्चे पर हमला नहीं किया.
लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद उसका पता नहीं चल सका और उसकी बंद दुकान के सामने भीड़ जमा हो गई. दुकानदार दीक्षित यातायात प्रबंधन में सहायता के लिए बंगाल पुलिस से संबद्ध एक नागरिक स्वयंसेवक भी है.
यह भी पढ़ें -
Published at : 23 May 2025 04:34 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
भारत में फिर पैर पसारने लगा कोरोना! महाराष्ट्र में 100, गुजरात में 15, केरल में 183, जानें अन्य राज्यों का हाल
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से फिर मांगी माफी, हाथ जोड़कर क्या कुछ कहा?
पांच महीने में 14 छात्रों ने किया सुसाइड... सुप्रीम कोर्ट परेशान, राजस्थान सरकार की लगा दी क्लास- आप कर क्या रहे हो, बताओ...
JEE मेन 2025 पेपर-2 का रिजल्ट जारी, ये हैं बिना किसी गलती के 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले चार टॉपर्स
टिप्पणियाँ