1 दिन पहले 1

मार्केट्स से करोड़ों कमाना चाहते हैं तो पहले Speculation और Investment का फर्क जान लें

  • Hello, Login

मार्केट्स

Investment Tips: ज्यादातर इनवेस्टर्स स्पेकुलेशन के आधार पर इनवेस्ट करते हैं। इसका पता सेबी की एक स्टडी से चलता है। SEBI की 2024 की एक स्टडी में बताया गया था कि लिस्टिंग के दिन ज्यादा बिकवाली नॉन-इस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) की तरफ से की जाती है। लिस्टिंग के पहले हफ्ते में 60 फीसदी NIIs और 40 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स अपने स्टॉक्स बेच देते हैं

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ