Who is Shivam Shukla: IPL 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्लेऑफ के लिए 6 टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के स्पिनर शिवम शुक्ला रिप्लेसमेंट बनकर इस टीम का हिस्सा बने हैं.
By : शिवम | Updated at : 18 May 2025 02:11 PM (IST)
शिवम शुक्ला
Source : सोशल मीडिया
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, अब हर एक मुकाबला प्लेऑफ के लिए महत्वपूर्ण है. शनिवार को RCB बनाम KKR मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया. अब केकेआर फ्रेंचाइजी ने शिवम शुक्ला को अपनी टीम में शामिल किया है.
29 वर्षीय शिवम शुक्ला वेस्टइंडीज प्लेयर रोमन पॉवेल के टेम्पररी रिप्लेसमेंट हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इसकी घोषणा की. 8 मई को आईपीएल रद्द होने के बाद पॉवेल स्वदेश लौट गए थे. 17 मई से इसकी फिर से शुरुआत हो गई है, लेकिन चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने भारत लौटने से इनकार कर दिया.
शिवम शुक्ला का टी20 प्रदर्शन
शिवम ने कुल 8 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने कुल 180 गेंदें डाली हैं, जिसमें 189 रन खर्चे हैं और 8 विकेट चटकाए हैं. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट लेने का है. उनकी इकॉनमी 6.30 की रही है, जो इस फॉर्मेट में अच्छी कही जा सकती है.
शिवम ने मध्य प्रदेश टी20 लीग के पहले सीजन में भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. उन्होंने 10 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी, उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हॉल भी किया था.
2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 8 मैचों में 8 विकेट लिए थे. उन्होंने सौराष्ट्र के विरुद्ध 4 विकेट चटकाए थे. वह इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए थे. अब वह केकेआर के स्क्वॉड में आ गए हैं, उन्हें हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है केकेआर
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 मैच खेल लिए हैं, उसका अब सिर्फ एक मैच बचा हुआ है जो 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो चुकी है.
Published at : 18 May 2025 01:49 PM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
'ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी', सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो
हैदराबाद के गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत; PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
'जो भी पार्टी छोड़ता है BJP उसे एक लाइन देती है', 15 AAP पार्षदों के इस्तीफे पर बोले सौरभ भारद्वाज
पहले पाकिस्तान और फिर कश्मीर की यात्रा... ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से पहले इस शख्स ने दी थी वॉर्निंग
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ