हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडमुकुल देव ने सोशल मीडिया पर 12 हफ्ते पहले किया था आखिरी पोस्ट, जानें क्या लिखा था एक्टर ने
Mukul Dev Last Post: बॉलीवुड के एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है. उनके निधन से बॉलीवुड में कई लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. देखें सोशल मीडिया पर क्या थी उनकी आखिरी पोस्ट.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 24 May 2025 08:28 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में हैं. यहां देखें सोशल मीडिया पर उन्होंने आखिरी पोस्ट क्या की थी.
बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का 23 मई को 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. मुकुल के भाई राहुल देव ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल की मृत्यु की पुष्टि करते हुए और उनके अंतिम संस्कार की डिटेल्स भी शेयर की.
मुकुल देव एक्टर बनने से पहले एक ट्रेंड पायलट रह चुके हैं. मुकुल ने सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार जैसी फिल्मों से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
मुकुल के निधन से पहले उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी यादों को याद करते हुए अपने इमोशन्स शेयर किए थे. उनके इस आखिरी पलों के ये पोस्ट आप भी देखिए.
कुछ हफ्तों पहले मुकुल ने अपने पायलट के दिनों को याद करते हुए ये पिक्चर पोस्ट की. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'दिल्ली फ्लाइंग क्लब के शांत लॉन में मेरी प्लाइट ट्रेनिंग की इंट्रेंस एक्जाम. यह लंबी, धीरे और थका देने वाली थी, लेकिन मैंने पहले कोशिश में ही इसे पास कर लिया.'
अपनी दूसरी आखिरी पोस्ट में मुकुल ने एक प्लेन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं कि- 'इको नवंबर इंडिया. उसने मुझे पंख दिए और आसमान में कुछ करतब सिखाए.'
मुकुल अपनी आखिरी पोस्ट जिसमें वो एक फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं. इस मोंमेंट को कैप्चर करते हुए मुकुल ने कैप्शन में लिखा- 'और अगर तुम्हारा सिर भी अंधेरे के शक से फट जाए...तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा'
मुकुल देव की अचानक मौत ने बॉलीवुड सेलेब्स को भावुक कर दिया. तमाम सितारों ने पोस्ट कर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है.
Published at : 24 May 2025 08:28 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
क्या मोहम्मद यूनुस देंगे इस्तीफा? अंतरिम सरकार की इमरजेंसी मीटिंग के बाद सामने आया बड़ा अपडेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट जून से हो सकता है शुरू, 1510 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा निर्माण
दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर तृप्ति डिमरी 'स्पिरिट' से करेंगी साउथ डेब्यू
WTC का नया चक्र भारत के लिए जैसे 'चक्रव्यूह', ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ