हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व'मोहम्मद यूनुस कर रहे थे ड्रामा', इस्तीफे की चर्चा पर पूर्व भारतीय अधिकारी ने खोल दी पोल
Muhammad Yunus: बांग्लादेश में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त वीणा सिकरी ने कहा कि मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की बात सेना की कही गई बातों से ध्यान हटाने के लिए कही गई हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: विजय कुमार बिट्ठल | Updated at : 26 May 2025 12:24 AM (IST)
मोहम्मद यूनुस पर बोलीं बांग्लादेश में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त वीणा सिकरी
Veena Sikri on Muhammad Yunus Resign: बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त वीणा सिकरी ने मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की चर्चा को एक ड्रामा करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोहम्मूद यूनुस के इस्तीफे की बात पूरी तरह से सिर्फ एक ड्रामा है. यूनुस का इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं था, यहां तक कि उन्होंने खुद कभी ऐसा नहीं कहा कि वे इस्तीफा देंगे.
बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त वीणा सिकरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की बात असल में एक धोखा था, जिससे बांग्लादेशी सेना प्रमुख और अन्य सभी सैन्य अधिकारियों की ओर से उनके लिए कही गई बातों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके.”
बांग्लादेश सेना इस साल के अंत तक चुनाव करना चाहती है- वीणा सिकरी
उन्होंने कहा, “21 मई को बांग्लादेश के सैन्य प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने सभी सैन्य अधिकारियों को बुलाया था और उनके साथ एक चर्चा की थी. सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं की घोषणा की गई. इन पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक बिंदु पूरी तरह से स्पष्ट था कि सेना इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि इस साल के अंत तक बांग्लादेश में आम चुनाव जरूर से संपन्न कराए जाएं.”
#WATCH | Delhi: Former High Commissioner of India to Bangladesh Veena Sikri says, "The question about Muhammad Yunus resigning was a complete drama. He had no intention of resigning at all, and in fact, he never said himself that he would resign...It was just a drama meant to… pic.twitter.com/JDBZi3evcS
— ANI (@ANI) May 25, 2025मोहम्मद यूनुस के पास किसी तरह का अधिकार नहीं- वीणा सिकरी
पूर्व उच्चायुक्त वीणा सिकरी ने कहा, “सेना के घोषणा के बाद अब यह मोहम्मद यूनुस पर निर्भर करता है कि वे इस बात पर क्या प्रतिक्रिया देते है? क्योंकि इस बात को याद रखना बेहद जरूरी है कि पिछले साल 5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने छात्र आंदोलन के बाद देश से पलायन कर गईं थीं, तो बांग्लादेशी सैन्य प्रमुख ने इस बात की सहमति दी थी कि मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई जा सकती हैं.”
उन्होंने कहा, “हालांकि, यह सिर्फ एक अंतरिम सरकार है, यह कार्यवाहक सरकार भी नहीं है. ऐसे में उनके पास किसी तरह के सुधार करने का अधिकार और संविधान में किसी भी तरह के बदलाव करने का अधिकार नहीं है. लेकिन मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले शासन ने फिर भी कई बदलाव किए, कमेटियां बनाईं, प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ केस दर्ज किए और यहां तक कि उनकी राजनीतिक पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग तक पर बैन लगा दिया, जिसका उनके पास अधिकार भी नहीं है. ”
मोहम्मद यूनुस को इस्लामिक कट्टरपंथियों का समर्थन
वीणा सिकरी ने कहा, “मोहम्मद यूनुस को इस्लामिक कट्टरपंथियों का समर्थन है. इसमें जमात-ए-इस्लामी समेत सभी इस्लामिक कट्टरपंथी समूह शामिल है. मैं तो यह कहूंगी कि वे इस्लामिक कट्टरपंथियों के प्रतिनिधि हैं.”
Published at : 26 May 2025 12:23 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी', अमेरिका में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने क्यों कही ये बात?
... कि मैं संन्यास ले रहा हूं, एमएस धोनी ने बता दी दिल की बात; फ्यूचर प्लान से सब होंगे हैरान
तेजप्रताप के मामा साधु यादव ने किए कई बड़े खुलासे, 'सिर्फ अनुष्का ही नहीं कई लड़कियों...
रोहित शेट्टी की 'एक्स गर्लफ्रेंड' से हुई थी रात बिताने की डिमांड, खुद किया का खुलासा
टिप्पणियाँ