6 घंटे पहले 1

ये 5 लक्षण बताते हैं कि दिल की धमनियों में अटक-अटक बह रहा खून, मौत को दस्तक दे सकती है लापरवाही

हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थये 5 लक्षण बताते हैं कि दिल की धमनियों में अटक-अटक बह रहा खून, मौत को दस्तक दे सकती है लापरवाही

दिल की धमनियों में रुकावट को कोरोनरी धमनी रोग कहते हैं. इसके लक्षण हर शख्स में अलग-अलग हो सकते हैं. कई मामलों में ये लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं तो कुछ केसेज में अचानक सामने आ जाते हैं.

By : एबीपी लाइव | Edited By: Sonam | Updated at : 14 May 2025 05:33 PM (IST)

बदलती लाइफस्टाइल में हार्ट अटैक बेहद आम बीमारी बन चुका है. पहले 50-60 साल के लोगों को अपना शिकार बनाने वाला हार्ट अटैक अब 12-13 साल के बच्चों को भी नहीं बख्श रहा है. क्या आपको पता है कि हार्ट अटैक आने से पहले दिल में खून पहुंचाने वाली धमनियों में रुकावट आने लगती है. ऐसे में हम आपको उन पांच लक्षणों से रूबरू करा रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि दिल की धमनियों में खून अटक-अटककर बह रहा है. जान लीजिए कि इसमें लापरवाही बरतने से कैसे आप मौत को दावत दे सकते हैं. 

कैसे नजर आते हैं इसके लक्षण?

गौरतलब है कि दिल की धमनियों में रुकावट को कोरोनरी धमनी रोग (Coronary Artery Disease) कहा जाता है. इसके लक्षण हर शख्स में रुकावट और गंभीरता के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. कई मामलों में ये लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं तो कुछ केसेज में अचानक सामने आ जाते हैं. 

यह है सबसे पहला लक्षण

अगर आपके सीने में दबाव, भारीपन, जकड़न, जलन का अनुभव होता है तो यह दिल की धमनियों में खून के बहाव में रुकावट का सिग्नल हो सकता है. ऐसे केसेज में कई बार सीने के बीचोबीच दर्द का अहसास होता है. ऐसा ज्यादा फिजिकल मेहनत करने से हो सकता है. इसके अलावा ज्यादा टेंशन लेने, ज्यादा ठंड होने के कारण भी हो सकता है. ऐसे मामलों में कुछ देर तक दर्द रह सकता है. हालांकि, आराम करने या नाइट्रोग्लिसरीन लेने से राहत मिल सकती है. कई बार दर्द कंधों, बाई बांह, गर्दन, जबड़े या पीठ तक महसूस होता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. 

सांस लेने में भी हो सकती है तकलीफ

अगर दिल को प्रॉपर ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो सांस फूलने की दिक्कत हो सकती है. रोजाना एक्सरसाइज करने वालों को यह दिक्कत जल्दी महसूस हो सकती है. वहीं, ज्यादा टेंशन होने पर यह लक्षण जल्दी नजर आता है. अगर आराम करने पर भी सांस की तकलीफ बरकरार रहती है तो यह गंभीर रुकावट का सिग्नल हो सकता है. 

महिलाओं में ज्यादा नजर आता है यह लक्षण

अगर किसी महिला को अक्सर थकान महसूस होती है तो उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. अगर शारीरिक गतिविधि करते वक्त यह दिक्कत ज्यादा हो रही है तो जांच जरूर करानी चाहिए. कई महिलाओं को बिना किसी वजह लगातार थकान महसूस होने लगती है.

चक्कर आए या बेहोश होने लगे तो रखें ख्याल

दिल की धमनियों में रुकावट होने पर कई बार चक्कर आने लगते हैं या बेहोशी का अनुभव होता है. ऐसा दिमाग तक ब्लड की प्रॉपर सप्लाई नहीं होने के कारण होता है. यह भी दिल की धमनियों में खून के बहाव में रुकावट का गंभीर लक्षण है. 

पसीना आए या उल्टी महसूस हो तो कराएं जांच

अगर बिना किसी वजह आपको पसीना आ रहा है तो यह हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है. वहीं, पेट में बेचैनी या उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो भी सावधानी बरतने की जरूरत है. यह दिक्कत महिलाओं को ज्यादा होती है. हालांकि, उल्टी की समस्या खाना नहीं पचने के कारण भी हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. 

डॉक्टर से कब लें सलाह?

अगर आपको लगातार सीने में दर्द हो रहा है या सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत आराम करें. अगर यह समस्या पांच से 10 मिनट तक लगातार रहती है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. शुरुआती लक्षण दिखने पर कार्डियोलॉजिस्ट को दिखाना चाहिए, जो ईसीजी, स्ट्रेस टेस्ट या एंजियोग्राफी की मदद से सही दिक्कत का पता लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है Text Neck, फोन की वजह से कैसे बिगड़ रहा हमारी स्पाइन का शेप?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 14 May 2025 05:33 PM (IST)

Sponsored Links by Taboola

 सारी दौलत देकर भी पाकिस्तान को नहीं बचा पाएगा तुर्किए, जिगरी दोस्तों की भारत के सामने बस इतनी सी हैसियत

सारी दौलत देकर भी पाकिस्तान को नहीं बचा पाएगा तुर्किए, जिगरी दोस्तों की भारत के सामने बस इतनी सी हैसियत

 यूपी के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

यूपी के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, 2000 लोगों को मिलेगा रोजगार, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

 एमपी में लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब मिलेंगे रुपये?

एमपी में लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब मिलेंगे रुपये?

BSF जवान की वतन वापसी पर आया CM ममता बनर्जी का रिएक्शन, कहा- 'उनकी पत्नी से तीन बार की बात, पूरे परिवार को...'

BSF जवान की वतन वापसी पर आया CM ममता बनर्जी का रिएक्शन, कहा- 'उनकी पत्नी से तीन बार की बात, पूरे परिवार को...'

 CBSE बोर्ड में 12वीं टॉप करने वाली Saavi Jain ने साझा की पढ़ाई की टिप्सNimrit Kaur Ahluwalia Soon To Get Married? Actress Opens Up On Her Future PlanOperation Sindoor update की सफलता के बाद Delhi CM रेखा गुप्ता ने निकाली तिरंगा रैली, युवाओं में दिखा जोशOperation Sindoor में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले Air Marshal AK Bharti के पिता ने क्या बताया?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ