3 घंटे पहले 1

रेलवे पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 26 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपये बरामद

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियारेलवे पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 26 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपये बरामद

Railway Paper Leak Case: CBI ने साफ किया है कि मामले की जांच अभी जारी है और इसमें और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है.

By : बलराम पांडेय | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 04 Mar 2025 05:27 PM (IST)

CBI Action In Railways Paper Leak Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) में विभागीय परीक्षा के पेपर लीक मामले का पर्दाफाश किया है. यह घोटाला मुगलसराय में हुआ, जहां CBI ने (3-4 मार्च, 2025) की रात छापेमारी कर 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी (Sr. DEE Ops), 8 अन्य रेलवे कर्मचारी और 17 लोको पायलट शामिल पाए गए.

कैसे हुआ घोटाले का खुलासा?
पूर्व मध्य रेलवे ने 4 मार्च 2025 को चीफ लोको इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की थी लेकिन परीक्षा से पहले ही CBI को सूचना मिली कि पेपर लीक हो चुका है. इसी आधार पर CBI ने मुगलसराय में 3 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा, जहां 17 उम्मीदवारों को हाथ से लिखे प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी के साथ पकड़ा गया.

कैसे लीक हुआ था पेपर?
CBI की जांच में सामने आया कि वरिष्ठ अधिकारी (Sr. DEE Ops) को इस परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने खुद अंग्रेजी में प्रश्न पत्र तैयार किया और इसे एक लोको पायलट को दिया. लोको पायलट ने इसका हिंदी में अनुवाद कर इसे एक OS (Trg.) नामक कर्मचारी को सौंप दिया. इसके बाद OS (Trg.) ने अन्य रेलवे कर्मचारियों की मदद से यह पेपर परीक्षार्थियों तक पहुंचा दिया. CBI ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया और वरिष्ठ अधिकारी (Sr. DEE Ops) सहित कई रेलवे कर्मचारियों को रिश्वत लेने और प्रश्न पत्र बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

17 उम्मीदवार गिरफ्तार, नकद 1.17 करोड़ रुपये बरामद
CBI ने जिन 17 लोको पायलटों को प्रश्न पत्र के साथ पकड़ा, उन्होंने इसे पाने के लिए मोटी रकम चुकाई थी. CBI ने 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की, जहां से 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. यह पैसा परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र लीक करने के बदले लिया गया था.

CBI ने सबूत भी जुटाए
CBI ने छापेमारी के दौरान हाथ से लिखे प्रश्न पत्र और उनकी फोटो कॉपी जब्त की. इन दस्तावेजों की मूल प्रश्न पत्र से तुलना की गई और ये पूरी तरह मेल खा गए. इससे साफ हो गया कि पेपर लीक का मामला सही है और इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है.

मामले को लेकर जांच जारी
CBI ने साफ किया है कि मामले की जांच अभी जारी है और इसमें और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है. रेलवे में विभागीय परीक्षाएं कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर देती हैं लेकिन ऐसे घोटालों से पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो जाते हैं.

निष्कर्ष
CBI की इस कार्रवाई ने रेलवे में चल रहे भ्रष्टाचार और परीक्षा लीक रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस घटना से रेलवे कर्मचारियों और उम्मीदवारों के चयन की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठे हैं. अब देखना यह होगा कि CBI की आगे की जांच में और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं और सरकार इस पर क्या कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें: 

न्यूज चैनल ने महाकुंभ पर की विवादित टिप्पणी, BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने लगा दी क्लास; जानें क्या कहा

Published at : 04 Mar 2025 05:27 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'सरेंडर के लिए मजबूर कर रहे ट्रंप', अमेरिका ने हथियारों की मदद देने पर लगाई रोक तो भड़का यूक्रेन

'सरेंडर के लिए मजबूर कर रहे ट्रंप', अमेरिका ने हथियारों की मदद देने पर लगाई रोक तो भड़का यूक्रेन

 गाय की तस्करी का शक, दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत

पलवल: गाय की तस्करी का शक, दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत

8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?

8वें वेतन आयोग का फॉर्मूला! जानिए इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?

 रोहित टॉस हारे, लेकिन टीम इंडिया जीती, सेमीफाइनल में भी भारत की जीत हो गई है कंफर्म!

रोहित टॉस हारे, लेकिन टीम इंडिया जीती, सेमीफाइनल में भी भारत की जीत हो गई है कंफर्म!

ABP Premium

 UP Vidhansabha में Mahakumbh पर CM Yogi का संबोधन | ABP News Mahakumbh से पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा- CM Yogi | ABP News जब 31 साल बाद एक्स गर्लफ्रेंड शिल्पा संग नाचे अक्षय कुमार | ABP News सदन में सीएम योगी ने समाजवादी पर साधा निशाना | ABP News | Breaking

राजेश शांडिल्य

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ