हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंगलट्ठ लेकर डिलीवरी! बाइक पर सिक्योरिटी गार्ड बिठाकर की सोने की डिलीवरी, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक स्विगी इंस्टामार्ट का डिलीवरी बॉय और एक सिक्योरिटी गार्ड शहर में घूमते नजर आ रहे हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शेख इंजमाम | Updated at : 03 May 2025 10:38 AM (IST)
Trending Video: ऑनलाइन डिलीवरी का जमाना है. कुछ भी चाहिए हो, कहीं जाने की जरूरत नहीं, बस अपनी जेब से फोन निकालिए और ऑर्डर कीजिए डिलीवरी पार्टनर मिनटों में आपको सामान घर पहुंचाकर जाएगा. ऐसे में एक डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाइक पर डिलीवरी बॉय के साथ साथ एक गार्ड भी बैठा दिखाई दे रहा है और तो और उस गार्ड के हाथ में एक लठ भी है, जैसे सामान पहुंचाने नहीं कहीं युद्ध करने जा रहे हों. लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है, आइए आपको बताते हैं पूरा माजरा.
डिलीवरी बॉय के साथ दिखा लठधारी गार्ड
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक स्विगी इंस्टामार्ट का डिलीवरी बॉय और एक सिक्योरिटी गार्ड शहर में घूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी एजेंट ने ऑरेंज रंग की इंस्टामार्ट वाली टी-शर्ट पहन रखी है और वह बाइक चला रहा है. उसके पीछे की सीट पर एक गार्ड बैठा है जो अपने हाथों में एक छोटा सा लॉकर पकड़े हुए है. इस लॉकर पर इंस्टामार्ट का स्टीकर भी लगा हुआ है. दरअसल, अब स्विगी इंस्टामार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए सोने की डिलीवरी भी शुरू कर दी है और इसके लिए ई-कॉमर्स कंपनी ने एक नामी ज्वैलर से हाथ मिलाया है.
अब इंस्टामार्ट पर होगी सोने की डिलीवरी
दरअसल, इंस्टामार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने रोजमर्रा की जरूरतों के अलावा अब सोने की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. जी हां, स्विगी इंस्टामार्ट ने हाल ही में एक नामी ज्वैलर के साथ मिलकर सोने और चांदी के सिक्के घर-घर पहुंचाने की नई सेवा शुरू की है. अब लोग अपने मोबाइल से ही ऑर्डर देकर सोने और चांदी के छोटे-छोटे सिक्के मंगवा सकते हैं. इसमें सोने के 0.5 से 1 ग्राम तक और चांदी के 5 से 20 ग्राम तक के सिक्के शामिल हैं. यह सुविधा देश के 100 शहरों में मिल रही है, जहां सिक्के सीधे आपके घर तक पहुंचाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को viralbhayani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अरे भाई ये तो काफी क्यूट हो गया. एक और यूजर ने लिखा...अब जिसको पता नहीं होगा उसे भी पता चल जाएगा कि अंदर क्या माल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई इतना दिखावा करना ही क्यों है.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह
Published at : 03 May 2025 10:38 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'हमें भी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का अधिकार', भारत से तनाव के बीच UN में गिड़गिड़ाया PAK
पहलगाम हमला: मसूद अजहर का जिक्र कर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा दावा- 'मैंने पहले ही कहा था, ये लोग माने नहीं'
मां निर्मल कपूर के निधन से टूट गए हैं बोनी कपूर, इमोशनल नोट में छलका दर्द
जब शाहिद अफरीदी के भाई को BSF ने दौड़ा कर मारी गोली, पूर्व पाक कप्तान बोले - मेरे बहुत भाई

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ