6 घंटे पहले 1

लीला पैलेस की पैरेंट कंपनी ने की 3500 करोड़ रुपये के IPO की पेशकश, कब होगा लॉन्च? जानिए

Leela Palace IPO: जानकारी के मुताबिक, श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड IPO की एंकर बुक 23 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। आम निवेशकों के लिए यह आईपीओ 26 मई सोमवार से 28 मई तक खुला रहेगा

अपडेटेड

May 20, 2025

पर

7:44 PM

Story continues below Advertisement

आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेस इश्यू होगा

New IPO Alert: लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के मालिक श्लॉस बैंगलोर ने 20 मई को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया है। होटल ग्रुप अपना IPO लाने की योजना में है। जानकारी के मुताबिक, श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 मई को आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, IPO लाने का यह कदम कंपनी के विस्तार योजनाओं को बढ़ावा देने और भारतीय होटल उद्योग में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

यहां आपको बता दें कि रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज होता है जिसे कोई भी कंपनी अपने प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव(IPO) लाने से पहले भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दायर करती है।

26 से 28 मई तक किया जा सकेगा सबस्क्राइब

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड के आईपीओ की जानकारी के मुताबिक, इस IPO की एंकर बुक 23 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। आम निवेशकों के लिए यह आईपीओ 26 मई सोमवार से 28 मई तक खुला रहेगा। कंपनी का लक्ष्य 29 मई तक आईपीओ शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप देना है। स्टॉक एक्सचेंजों पर श्लॉस बैंगलोर के शेयरों का कारोबार 2 जून से शुरू होगा।

2500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 1000 करोड़ का होगा OFS

आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेस इश्यू के साथ 1000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल(OFS) होगा। इसमें प्रमोटर द्वारा प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) के 1,000 करोड़ रुपये में बिक्री शामिल है। वैसे आपको बता दें कि इस पब्लिक ऑफर का आकार शुरुआती चरण में 5000 करोड़ रुपये का था जिसे अब कम कर दिया गया है। पहले के प्रॉस्पेक्टस में मूल रूप से 3000 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 2000 करोड़ रुपये का बिक्री-प्रस्ताव शामिल होना था।


Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 20, 2025 7:44 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ