4 घंटे पहले 1

वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 23 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP

Letest IPO: सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी ने पब्लिक इश्यू से 65.7 लाख शेयरों के एवज में 93.29 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है

अपडेटेड

May 13, 2025

पर

7:40 PM

Story continues below Advertisement

Virtual Galaxy Infotech IPO 9 मई को खुला था और 14 मई को बंद होगा

Virtual Galaxy Infotech IPO: वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। सब्स्क्रिप्शन के तीसरे दिन 22.74 गुना सब्सक्राइब हो गया है। लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन आंकड़ों से पता चलता है कि निवेशकों ने कंपनी के जारी 47.3 लाख शेयरों के IPO के लिए 10.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगाई है। बता दें कि इसके सब्स्क्रिप्शन की लास्ट डेट 14 मई को है।

सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी ने पब्लिक इश्यू से 65.7 लाख शेयरों के एवज में 93.29 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है।

किस सेक्शन में हुआ कितना सबस्क्राइब?

गैर-संस्थागत और रिटेल निवेशक वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ के लिए बोली लगाने में सबसे आगे रहे। गैर-संस्थागत कोटे में यह 38.3 गुना और रिटेल कोटे में 30.94 गुना सबस्क्राइब हुआ। वहीं क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों(QIB) ने इसे 3.3 गुना सबस्क्राइब किया। कंपनी ने एंकर बुक के माध्यम से 15 संस्थागत निवेशकों को 18.4 लाख शेयर आवंटित करके पहले ही 26.13 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

IPO से मिले राशि का क्या करेगी कंपनी?

IPO से मिलने वाले रुपयों का उपयोग महाराष्ट्र की इस आईटी सर्विस और परामर्श फर्म नागपुर में एक नया डेवलपमेंट सेंटर एस्टेब्लिश करने, मैनपावर हायरिंग, बिजनेस को बढ़ाने और मार्केटिंग को सुधारने में करेगी। इसके साथ ही मौजूदा उत्पादों को बढ़ाने, उनके रखरखाव और उन्हें अपग्रेड करने के लिए भी किया जाएगा। शेष धनराशि का उपयोग ऋण चुकाने, डेटा सेंटर में GPU, सर्वर और स्टोरेज सिस्टम खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।


IPO Watch के मुताबिक वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइज(GMP) पिछले दिनों में लगातार बढ़ा है। 13 मई को इसका लेटेस्ट GMP 88 रुपये था जबकि 7 मई को इसका GMP 9 रुपये था। यानी हाल के दिनों में इसमे जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। हालांकि ये सब अनुमानित आंकड़े है देखना ये होगा कि इसकी लिस्टिंग कितने प्राइस पर होती है। वैसे बता बता दें कि किसी भी कंपनी के GMP से आशय ये होता है कि, जब उस कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट उसके प्राइज बैंड से जितना GMP है उतना बढ़कर लिस्ट होंगे।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 13, 2025 7:40 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ