हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटविराट कोहली के रिटायरमेंट पर दुखी हुए ये बड़े नेता, कहा- अभी आपकी जरुरत है, फेयरवेल के बिना...
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद शशि थरूर ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी रिटायरमेंट लेता देख दुखी हूं.
By : शिवम | Updated at : 15 May 2025 02:24 PM (IST)
विराट कोहली
Source : सोशल मीडिया
Shashi Tharoor on Virat Kohli's Retirement: विराट कोहली ने 12 मई को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. अपने 14 साल के टेस्ट करियर के अंत की घोषणा करते हुए उन्होंने एक भावुक नोट शेयर किया. इसके बाद दुनिया भर से उन्हें उनके सफल करियर के लिए बधाइयां दी जाने लगी. कई लोग उनके इस तरह टेस्ट छोड़ने के फैसले से दुखी भी थे, उनमें तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं. उन्होंने कोहली को लेकर एक पोस्ट शेयर किया.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के 3 साल बाद 2011 में विराट ने टेस्ट में अपना पहला मैच खेला. वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून को खेली अपनी पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए. 14 साल बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बनकर विदाई ली. फैंस इसलिए भी दुखी हैं कि जिस खिलाड़ी ने टी20 के दौर में टेस्ट को जिन्दा रखा, उस खिलाड़ी ने अपना फेयरवेल मैच नहीं खेला. शशि थरूर ने भी अपने पोस्ट में इसका जिक्र किया.
शशि थरूर ने विराट कोहली की रिपोर्ट पर क्या कहा
शशि थरूर ने लिखा, "विराट कोहली से मेरी मुलाक़ात सिर्फ़ एक बार हुई थी, वो उनके करियर की शुरुआत में, जब वे एक ऐसे दिग्गज बनने की राह पर थे, जिनकी हम सभी प्रशंसा करते हैं. मैंने उन्हें अलग-अलग प्रारूपों में बल्लेबाज़ी करते हुए देखा है और टेस्ट में उनकी सबसे ज़्यादा प्रशंसा की है. मैं उन्हें इतनी जल्दी, भारत में अपना फेयरवेल मैच खेले बिना टेस्ट से विदाई लेते हुए देखने से वास्तव में दुखी हूँ. क्यों, विराट? हम सभी को अभी भी आपकी ज़रूरत है!"
The only time I met the immortal @imVkohli face-to-face, early in his career, when he was well on his way to becoming the legend we have all admired. I’ve watched him bat in various formats and admired him most in Tests. I’m truly sad to see him go so early, so unexpectedly,… pic.twitter.com/5NV6cpjxYu
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 12, 2025विराट कोहली टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने 14 सालों के करियर में 123 मैच खेले. 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की एवरेज से 9230 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. विराट कोहली इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. टेस्ट से पहले विराट टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलेंगे.
विराट कोहली अभी IPL 2025 में खेल रहे हैं, जहां उनकी टीम का अगला मैच 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के साथ है. इस मैच को अगर आरसीबी ने जीत लिया तो वह इस सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
Published at : 15 May 2025 02:24 PM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
मसूद अजहर के सवाल पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा के चेहरे का उड़ा रंग, बोले- 'हम आपको बहावलपुर ले चलते हैं...'
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कर रही थी Live, गिफ्ट देने के बहाने आए हमलावर ने गोलियों से भूना
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
पतियों ने दिया धोखा तो यूपी की दो लड़कियों ने आपस में रचा ली शादी, कहा- 'हमारा मर्दों से भरोसा उठ गया'
पाकिस्तान से लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार पर नेहा सिंह राठौर का बयान
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ