12 घंटे पहले 1

शरीर को अंदर से साफ करने के लिए रोज खाएं ये चीजें, एकदम फिट रहेंगे आप

शरीर को अंदर से डिटॉक्स करना उतना ही जरूरी है जितना घर की सफाई. रोजाना खाने वाली ऐसी चीजें के बारे में जानिए, जो शरीर को साफ रखकर आपको फिट और स्वस्थ बनाएंगी.

By : मीनू झा  | Updated at : 20 May 2025 02:42 PM (IST)

शरीर को अंदर से डिटॉक्स करना उतना ही जरूरी है जितना घर की सफाई. रोजाना खाने वाली ऐसी चीजें के बारे में जानिए, जो शरीर को साफ रखकर आपको फिट और स्वस्थ बनाएंगी.

हम अक्सर अपने घर को साफ रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते, झाड़ू, पोंछा, सफाई के हर मुमकिन तरीके अपनाते हैं. लेकिन क्या कभी सोचा है कि, हमारा शरीर भी तो एक घर है. अगर इस "घर" में गंदगी जमा हो जाए, यानी शरीर के अंदर विषैले तत्व इकठ्ठा हो जाएं, तो बीमारियां धीरे-धीरे दस्तक देने लगती हैं. इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हमें इसे भी साफ रखना होगा.

 रोज सुबह खाली पेट आंवला खाना आपके शरीर को डिटॉक्स करता है. इससे लिवर, स्किन और पाचन तंत्र को फायदा मिलता है. चाहे कच्चा खाएं या जूस बनाकर पी लें. दोनों तरह से फायदेमंद रहता है.

आंवला: रोज सुबह खाली पेट आंवला खाना आपके शरीर को डिटॉक्स करता है. इससे लिवर, स्किन और पाचन तंत्र को फायदा मिलता है. चाहे कच्चा खाएं या जूस बनाकर पी लें. दोनों तरह से फायदेमंद रहता है.

 त्रिफला पाउडर को गर्म पानी के साथ लेना शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है. ये आपकी आंतों को साफ करने के लिए जाना जाता है और कब्ज की समस्या भी दूर करता है.

त्रिफला: त्रिफला पाउडर को गर्म पानी के साथ लेना शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है. ये आपकी आंतों को साफ करने के लिए जाना जाता है और कब्ज की समस्या भी दूर करता है.

 ये फल न सिर्फ पेट को साफ रखते हैं, बल्कि शरीर में मेटाबॉलिज्म को भी दुरुस्त करते हैं. फाइबर से भरपूर ये फल शरीर की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यानी सेब और पपीता जरूर खाएं.

फाइबर युक्त फल: ये फल न सिर्फ पेट को साफ रखते हैं, बल्कि शरीर में मेटाबॉलिज्म को भी दुरुस्त करते हैं. फाइबर से भरपूर ये फल शरीर की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यानी सेब और पपीता जरूर खाएं.

 सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और थोड़ा शहद मिलाकर पीना शरीर को गहराई से डिटॉक्स करता है. ये तरीका सबसे आसान और असरदार है.

गुनगुना नींबू पानी: सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू और थोड़ा शहद मिलाकर पीना शरीर को गहराई से डिटॉक्स करता है. ये तरीका सबसे आसान और असरदार है.

 पालक, मेथी, हरा धनिया और दूसरी हरी पत्तेदार सब्जियां शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती हैं और खून को भी साफ करती हैं.

हरी सब्जियां: पालक, मेथी, हरा धनिया और दूसरी हरी पत्तेदार सब्जियां शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती हैं और खून को भी साफ करती हैं.

 दालचीनी का पानी या इसे खाने में शामिल करना मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है. साथ ही डिटॉक्स का काम भी करता है.

दालचीनी: दालचीनी का पानी या इसे खाने में शामिल करना मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखता है. साथ ही डिटॉक्स का काम भी करता है.

Published at : 20 May 2025 02:42 PM (IST)

Sponsored Links by Taboola

वीजा फाइल क्लियर करने के 5 हजार रुपये लेता था दानिश, यासीन लाकर देता था क्लाइंट... पाकिस्तानी जासूसी कांड में खुले डार्क सीक्रेट

वीजा फाइल क्लियर करने के 5 हजार रुपये लेता था दानिश, यासीन लाकर देता था क्लाइंट... पाकिस्तानी जासूसी कांड में खुले डार्क सीक्रेट

खीर भवानी मंदिर में सीएम उमर अब्दुल्ला, जल चढ़ाया, फूल अर्पित किए और आरती की थाली लेकर मंत्र भी सुने

खीर भवानी मंदिर में CM उमर अब्दुल्ला, जल चढ़ाया, फूल अर्पित किए और आरती की थाली लेकर मंत्र सुने

हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड के बाद भारत में भी लौटा Covid-19, केंद्र का अलर्ट, जानें अब तक कितने केस

हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड के बाद भारत में भी लौटा Covid-19, केंद्र का अलर्ट, जानें अब तक कितने केस

 लिवर ट्यूमर के बाद दीपिका कक्कड़ का हॉस्पिटल से पुराना वीडियो वायरल, दे रहीं हेल्थ अपडेट

लिवर ट्यूमर के बाद दीपिका कक्कड़ का हॉस्पिटल से पुराना वीडियो वायरल, दे रहीं हेल्थ अपडेट

ABP Premium

 LoC पर गरजी Army! Pakistan के उड़े होश, Agniveer का पराक्रम  तिरंगा यात्रा में शामिल हुए BJP संसद संबित पात्रा Igla-S का 'प्रहार', Pakistani ड्रोन्स बेअसर, LoC पर भारत का 'कवच'! पाठ्यक्रम में शामिल होगा 'Operation Sindoor', सरकार का बड़ा फैसला | ABP News

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ