Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट की एक और कंपनी शेयर बाजार में आने की तैयारी कर रही है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने वित्त वर्ष 2027 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक आईपीओ लाने की योजना बनाई है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये हो सकता है। आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने EV मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार में करेगी, जिससे वह भारत सरकार की 2030 तक सभी नए वाहनों में EV की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 30 फीसदी तक ले जाने में अपना योगदान दे सके।
रिपोर्ट के मुताबिक, IPO से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में करेगी, जिससे वह EV की बढ़ती मांग को पूरा कर सके। सिंपल एनर्जी ने IPO से पहले अपने विस्तार और लाभप्रदता को प्राथमिकता दी है। कंपनी कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल जैसे प्रमुख राज्यों में तेजी से अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।
सिंपल एनर्जी ने IPO से पहले 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पूरी करना, डीलर नेटवर्क को 15 से बढ़ाकर 250 आउटलेट्स करना और 23 नए राज्यों में पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल एनर्जी ने बीते एक साल में 500% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है और अब कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 800 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया है। अगले 18 महीनों में कंपनी का इरादा अपने रेवेन्यू को बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये तक ले जाने का है।
सिंपल एनर्जी ने अपना कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू करने के बाद सिर्फ दो सालों के भीतर ब्रेकईवन हासिल कर लिया और अब इसका लक्ष्य अगले एक वर्ष में 15% ग्रॉस मार्जिन तक पहुंचने का है। कंपनी को उम्मीद है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक EBITDA पॉजिटिव हो जाएगी, जबकि IPO से पहले शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिटेबिलिटी) भी हासिल करने की योजना है।
सिंपल एनर्जी की स्थापना साल 2019 में सुहास राजकुमार ने की थी। कंपनी को अब तक 41 मिलियन डॉलर (₹340 करोड़ से अधिक) की फंडिंग मिल चुकी है। इसके प्रमुख निवेशकों में क्लैरिटी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर बालामुरुगन अरुमुगम, अपार इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स, हरन फैमिली ऑफिस, डॉ ए वेलुमणि का फैमिली ऑफिस और वसवी फैमिली ऑफिस आदि शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
टिप्पणियाँ