3 घंटे पहले 1

शेयर बाजार यहां से करेगा वापसी या बड़ी गिरावट की शुरुआत? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Stock Markets: शेयर बाजार में आज 20 मई को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे। इस गिरावट की मुख्य वजह मुनाफावसूली को माना जा रहा है। इसके अलावा ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में उाछाल और कोविड मामलों में दोबारा बढ़ोतरी ने भी निवेशकों की चिंताएं बढ़ाई हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06% टूटकर 81,186.44 पर बंद हुआ। दिन के दौरान तो यह 905 अंकों तक फिसल गया था। सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 3 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए, जबकि बाकी सभी में बिकवाली देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट ऑटो, फाइनेंशियल और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।

निफ्टी इंडेक्स भी 261.55 अंक यानी 1.05% गिरकर 24,683.90 पर बंद हुआ। लगातार तीन कारोबार दिनों से बाजार में गिरावट ने निवेशकों के बीच यह सवाल खड़ा कर दिया है कि, क्या यह एक सामान्य पुलबैक है या कोई बड़ी गिरावट आने वाली है?

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने कहा, "शेयर बाजार पर घरेलू और ग्लोबल दोनों तरह के नकारात्मक संकेतों का असर है। सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड मामलों के बढ़ने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। इसके अलावा जापान में बॉन्ड यील्ड में आई तेज उछाल ने ग्लोबल स्तर पर निवेशकों का मूड बिगाड़ा है।" उन्होंने बताया कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता भी बाजार पर दबाव बना रही है।


टेक्निकल नजरिए से वकील ने कहा, “निफ्टी 8 मई के बाद पहली बार 5-दिनों के EMA के नीचे बंद हुआ है, जो संकेत देता है कि निवेशकों का मूड अब 'बाय ऑन डिप्स' से 'प्रॉफिट बुकिंग' की ओर शिफ्ट हो रहा है। अब सपोर्ट लेवल 24,494 और 24,378 के आसपास है, जबकि रेजिस्टेंस 24,800 से 24,900 के बीच देखने को मिलेगा।”

बजाज ब्रोकिंग की टेक्निकल राय

बजाज ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने कहा कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बड़ी 'बेयरिश कैंडल' बनाई है, जिसमें लोअर हाई और लोअर लो पैटर्न दिख रहा है। यह बाजार में करेक्शन के जारी रहने का संकेत है। ब्रोकरेज ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में निफ्टी 24,400 से 25,200 के बीच कंसोलिडेशन जोन में रहेगा। इससे ओवरबॉट स्थिति थोड़ी संतुलित होगी, जो हालिया तेज़ रैली के बाद बनी थी।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि 24,350–24,400 का ज़ोन काफी अहम रहेगा, क्योंकि यही स्तर पिछले हफ्ते के लो, 20-डे EMA और 23,935 से 25,116 की रैली के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट के करीब है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ