हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंग'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
रोड-साइड के छोरे को हीरो बना देने का वादा कोई आम दुकानदार तो नहीं कर सकता, ये या तो मार्केटिंग का मास्टरमाइंड है या फिर फिल्म का विलेन जो अब बिजनेस करने लगा है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शेख इंजमाम | Updated at : 30 Apr 2025 11:35 AM (IST)
सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा
कल्याण पूर्व के चक्की नाका इलाके की एक साधारण सी दिखने वाली दुकान ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तूफान मचा रखा है. दुकान का नाम है "एकवीरा मेंस वियर", लेकिन इसका असली आकर्षण उसके अंदर नहीं, बल्कि उसके शटर पर लिखा एक ऐसा डायलॉग है जिसने लोगों को हंसी, हैरानी और ठिठोली से भर दिया है. शटर पर bold सफेद अक्षरों में लिखा है... "सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा, कल सुबह 10 बजे आना." अब जरा सोचिए, जब कोई इंसान ये लाइन पढ़ता है तो क्या वो सीधे फिल्मी दुनिया की स्क्रिप्ट याद नहीं करने लगता? किसी रोड-साइड के छोरे को हीरो बना देने का वादा कोई आम दुकानदार तो नहीं कर सकता, ये या तो मार्केटिंग का मास्टरमाइंड है या फिर फिल्म का विलेन जो अब बिजनेस करने लगा है.
वायरल हो रहा दुकानदार की मार्केटिंग का अजीब तरीका
एकवीरा मेंस वियर का ये स्टाइल ऑफ ब्रांडिंग उन सभी बड़े-बड़े ब्रांड्स को एक तमाचा मारने जैसा है जो मॉडल्स और होर्डिंग्स पर लाखों खर्च करते हैं. यहां सिर्फ एक शटर और एक पंक्ति ने वो काम कर दिया जो डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां महीनों में नहीं कर पातीं. कल सुबह 10 बजे आना, इस लाइन में जो गुरुर, जो अदा है, वो किसी कैटवॉक या मैनक्विन से नहीं आती, वो सीधा दिल से निकलती है. ये लाइन एक आम लड़के के भीतर की उम्मीद को जगाती है कि हां, शायद कोई है जो उसे भी नया लुक दे सकता है, एक नई पहचान दे सकता है.
यह भी पढ़ें: स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे थे पर्यटक, तभी पानी में कूद पड़ा भालू... वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!
यूजर्स हो रहे हंसते हुए लौट पोट
इस लाइन के साथ ही इंटरनेट पर मीम्स, कमेंट्स और चुटकुलों की बाढ़ आ गई है. लोग कह रहे हैं... भाई, अगर ऐसा दुकानदार मिल जाए तो रणवीर सिंह भी लाइन में लग जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...मैं सड़क पर ही लेट गया हूं, अब कोई मुझे उठा कर हीरो बना दे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हैकर है भाई हैकर. इस तरह की मार्केटिंग स्किल्स और इन लाइनों पर लोग फिदा हो गए हैं और भर भरकर दुकानदार के आइडिया की तारीफ कर रहे हैं. मजेदार बात तो ये है कि दुकानदार ने शटर के बीचों बीच इन लाइनों को लिखा हुआ है जो केवल दुकान बंद होने के वक्त ही दिखाई देती है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू मेट्रो में खाया खाना तो 500 रुपये लगा जुर्माना, यूजर्स बोले- दिल्ली आकर देख लो यहां कुछ भी कर सकते हो
Published at : 30 Apr 2025 11:35 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
LIVE: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन प्लान, पीएम मोदी की 3 हाई-लेवल मीटिंग खत्म
पाक रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा के 'डर्टी वर्क' वाले बयान पर अमेरिका का रिएक्शन, दिया ये बड़ा मैसेज
टीवी की संस्कारी बहू ने पहनी ऐसी ड्रेस की देखकर शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी, लोग बोले- 'क्या बकवास ड्रेस है'
'पाकिस्तान के लिए बुरे दिनों की शुरुआत…', PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग पर JDU ने क्या कहा?

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ