5 घंटे पहले 2

सरकारी कंपनी ने ₹8346 करोड़ के लोन में किया डिफॉल्ट, शेयरों पर दिख सकता है बड़ा असर

MTNL का शेयर आखिरी कारोबारी सत्र में 0.16% की मामूली गिरावट के साथ ₹43.85 पर बंद हुआ था।

MTNL Loan Default: सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL ने एक नियामक फाइलिंग में बताया है कि उसने सात सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 8,346.24 करोड़ रुपये के कर्ज में डिफॉल्ट किया है। MTNL काफी लंबे वक्त से घाटे में चल रही है। 19 अप्रैल को की गई फाइलिंग के अनुसार, टेलीकॉम कंपनी का कुल कर्ज 31 मार्च 2025 तक 33,568 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

MTNL के कुल कर्ज में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 3,633.42 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक से 2,374.49 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया से 1,077.34 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक से 464.26 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 350.05 करोड़ रुपये, UCO बैंक से 266.30 करोड़ रुपये और 180.3 करोड़ रुपये के कर्ज की मूलधन और ब्याज भुगतान शामिल हैं।

कर्ज भुगतान में यह डिफॉल्ट अगस्त 2024 से लेकर फरवरी 2025 तक हुआ है। MTNL के कुल कर्ज की बात करें, तो इसमें 8,346 करोड़ रुपये का बैंक लोन है। वहीं, सरकारी गारंटी (SG) बॉन्ड 24,071 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 1,151 करोड़ रुपये की भी एक देनदारी है, जो कंपनी ने Department of Telecom (DoT) से SG बॉन्ड के ब्याज भुगतान के लिए लिया था।

MTNL के शेयरों का हाल

यह सरकारी टेलीकॉम कंपनी भले ही गले तक कर्ज में डूबी है, लेकिन MTNL के शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 500% से ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में भी कंपनी से निवेशकों को 21.60% का मुनाफा हुआ है।

हालांकि, 2025 में अब तक (YTD) यह स्टॉक 14.65% नीचे ट्रेड कर रहा है। BSE डेटा के मुताबिक, कंपनी के शेयरों ने 29 जुलाई 2024 को ₹101.88 का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 5 जून 2024 को ₹32.70 का न्यूनतम स्तर देखा गया था।

गुरुवार के बाजार सत्र में MTNL का शेयर 0.16% की मामूली गिरावट के साथ ₹43.85 पर बंद हुआ। वहीं, पिछले सत्र में यह ₹43.92 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' की छुट्टी के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद रहे।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ