हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वसामने आया चीन का असली चेहरा! विदेश मंत्री वांग यी बोले- हम पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे
China On India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच चीन ने पाकिस्तान के समर्थन किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: अभिषेक प्रताप सिंह | Updated at : 10 May 2025 11:21 PM (IST)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
Source : X
India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच चीन ने अपनी असली सूरत दिखा दी है. उसने पाकिस्तान के समर्थन में बोलते हुए कहा कि वो उसके साथ खड़ा रहेगा. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार (10 मई, 2005) को कहा कि उनका देश पाकिस्तान की “संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता” को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा.
विदेश कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री ने उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ये टिप्पणियां कीं. वांग यी ने पाकिस्तान के संयम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके जिम्मेदाराना रुख की सराहना की.
क्या बोला चीन?
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि चीन, पाकिस्तान के सदाबहार रणनीतिक सहयोगी साझेदार और दृढ़ मित्र के रूप में, उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.’’ इसके अलावा, डार ने संयुक्त अरब अमीरात के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की, जिन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया.
शहबाज शरीफ ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शांति स्थापित करने के लिए शनिवार को अमेरिकी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में मुद्दों के समाधान की नई शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम के संबंध में सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी की.
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके नेतृत्व और क्षेत्र में शांति के लिए सक्रिय भूमिका को लेकर धन्यवाद देते हैं. पाकिस्तान इस परिणाम को सुगम बनाने के लिए अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है.’’ शहबाज ने दक्षिण एशिया में शांति के लिए बहुमूल्य योगदान के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी शुक्रिया कहा.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान का मानना है कि यह उन मुद्दों के समाधान की दिशा में एक नयी शुरुआत है, जिन्होंने क्षेत्र को परेशान किया है और शांति, समृद्धि और स्थिरता के मार्ग को बाधित किया है.’’ इससे पहले, शहबाज के बड़े भाई और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक “शांतिप्रिय” देश है, लेकिन वह “अपनी रक्षा करना भी जानता है.’’
ये भी पढ़ें: भारत के सामने सीजफायर का 'स्वांग', LoC पर गोलाबारी के बीच डोनाल्ड ट्रंप को थैंक्यू क्यों बोलने लगे शहबाज शरीफ?
Published at : 10 May 2025 10:52 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
सामने आया चीन का असली चेहरा! विदेश मंत्री वांग यी बोले- हम पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे
'भारत जैसे देश के बारे में डोनाल्ड ट्रंप…', सीजफायर पर मनोज झा का बड़ा बयान, PM मोदी से कर दी ये मांग
RJ महवश संग इंटीमेट सीन देने वाले मिहिर आहूजा कौन हैं? कई फिल्मों में आए नजर
दोबारा कभी नहीं जाऊंगा पाकिस्तान, एयरपोर्ट पर ही रोने लगा क्रिकेटर; पाकिस्तान में हमलों से डरा क्रिकेटर
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ