4 घंटे पहले 2

सावधान, इस गर्मी में फट जाएगा आपका लैपटॉप, अभी जान लें ये तरीका नहीं तो जान भी जा सकती है!

हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीसावधान, इस गर्मी में फट जाएगा आपका लैपटॉप, अभी जान लें ये तरीका नहीं तो जान भी जा सकती है!

लैपटॉप या कंप्यूटर आज हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर उसका सही इस्तेमाल न किया जाए तो यह हमें परेशानी में डाल सकता है.

By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अलका राशि | Updated at : 22 May 2025 09:32 AM (IST)

Laptop Overheat tips: भारत में कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ा है. ऐसे में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा हो गया है. दिनभर स्क्रीन के सामने बैठे रहना जहां हमें थका देता है, वहीं मशीनों पर भी इसका असर पड़ता है. लगातार घंटों तक काम करने की वजह से लैपटॉप ओवरहीट हो जाता है और अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह डिवाइस खराब भी हो सकता है.

आइए जानते हैं ऐसे छह आसान और असरदार तरीके जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं.

1. लैपटॉप को सांस लेने दें

जैसे हमें खुली हवा में सांस लेना पसंद है, वैसे ही लैपटॉप भी खुली जगह चाहता है. अक्सर लोग लैपटॉप को बिस्तर या कंबल पर रखकर इस्तेमाल करते हैं, जिससे उसके नीचे की हवा बंद हो जाती है और वेंटिलेशन रुक जाता है. कोशिश करें कि लैपटॉप को समतल और सख्त सतह पर रखें ताकि पंखे ठीक से काम कर सकें.

2. भारी सॉफ्टवेयर से दूरी बनाएं

कुछ प्रोग्राम ऐसे होते हैं जो लैपटॉप के प्रोसेसर पर बहुत दबाव डालते हैं, जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या हाई-एंड गेम्स. अगर लैपटॉप पुराना है या उसकी स्पीड पहले जैसी नहीं रही, तो ऐसे प्रोग्राम से बचें या इस्तेमाल सीमित करें. इससे हीटिंग का खतरा कम हो जाएगा.

3. कूलिंग पैड का करें इस्तेमाल

अगर आपको लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करना पड़ता है, तो एक कूलिंग पैड खरीदना समझदारी होगी. ये एक्स्ट्रा पंखों से लैस होते हैं और लैपटॉप के नीचे रखकर ठंडक पहुंचाते हैं. ये यूएसबी से कनेक्ट हो जाते हैं और बिजली भी ज्यादा नहीं खाते.

4. धूल सफाई है जरूरी

समय-समय पर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की सफाई जरूर करें. धूल-मिट्टी पंखों और वेंट के रास्ते में रुकावट बन जाती है, जिससे हवा का बहाव रुक जाता है और डिवाइस ज्यादा गर्म हो जाता है. इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रश, कॉटन स्वैब या कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5. थोड़ी सेटिंग्स बदलें

कंप्यूटर की कुछ सेटिंग्स होती हैं जिन्हें थोड़ा बदलकर आप हीटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे कि बैकग्राउंड में चल रहे फालतू ऐप्स को बंद करना, स्क्रीन ब्राइटनेस कम करना या पावर सेवर मोड ऑन करना. इससे आपके सिस्टम को भी राहत मिलती है.

6. थोड़ा आराम जरूरी है

आखिरी लेकिन सबसे जरूरी उपाय है अपने कंप्यूटर को भी आराम दें. लगातार ऑन रहने से मशीनें भी थक जाती हैं. दिन खत्म होने पर या जब काम न हो, तब कंप्यूटर को शट डाउन कर देना चाहिए। इससे उसकी लाइफ भी बढ़ती है और परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है.

लैपटॉप या कंप्यूटर आज हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. लेकिन अगर उसका सही इस्तेमाल न किया जाए, तो यह हमें परेशानी में डाल सकता है. ऊपर दिए गए आसान उपाय अपनाकर आप अपने डिवाइस को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं और उसकी उम्र भी बढ़ा सकते हैं. 

Published at : 22 May 2025 09:00 AM (IST)

Sponsored Links by Taboola

पाकिस्तानी जासूस शहजाद हुआ गिरफ्तार तो गिड़गिड़ाई पत्नी रजिया, रोते-रोते बोली- 'सब झूठ है, साबित कर दो...'

पाकिस्तानी जासूस शहजाद हुआ गिरफ्तार तो गिड़गिड़ाई पत्नी रजिया, रोते-रोते बोली- 'सब झूठ है, साबित कर दो...'

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म Homebound को कांस में मिला 9 मिनट का स्टैडिंग ओवेशन, इमोशनल हुए करण जौहर

जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को कांस में मिला 9 मिनट का स्टैडिंग ओवेशन, इमोशनल हुए करण जौहर

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर एक नया आदेश जारी, युवाओं को मिलेगा रोजगार, क्या है धामी सरकार का प्लान?

उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर एक नया आदेश जारी, युवाओं को मिलेगा रोजगार

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भी भिड़ गए ट्रंप, रामफोसा ने क्यों कहा - 'गिफ्ट नहीं कर सकते लग्जरी प्लेन'

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भी भिड़ गए ट्रंप, रामफोसा ने क्यों कहा - 'गिफ्ट नहीं कर सकते लग्जरी प्लेन'

 Pakistan Border पर आज फिर PM Modi की दहाड़, पाक में मचेगी खलबली! | ABP News दो Israelis की हत्या, Israel का 'आतंकी' करार, US से कार्रवाई की मांग | Breaking राजधानी में बदला मौसम, आंधी-बारिश और ओलों से भारी तबाही, जनजीवन बेहाल दिल्ली को हराकर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची | Delhi Capitals Vs Mumbai Indians

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ