Avneet Kaur Trendy Outfit: इस रिपोर्ट में हम आपको एक्ट्रेस अवनीत कौर के वो ट्रेंडी लुक दिखाने जा रहे हैं. जिन्हें आप समर सीजन में कभी भी और कहीं भी रीक्रिएट कर सकती हैं.
By : सखी चौधरी | Updated at : 05 May 2025 10:33 PM (IST)
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर पिछले काफी दिनों से विराट कोहली की वजह से चर्चा बनी हुई हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वो अपने स्टाइलिश लुक को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं. उनके हर अंदाज पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. ऐसे में समर सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप एक्ट्रेस से टिप्स ले सकती हैं. डालिए उनकी तस्वीरों पर एक नजर.....
गर्मी के सीजन में इस तरह की शर्ट ड्रेस सभी को पसंद आती हैं. तो आप भी इसे अवनीत की तरह स्टाइल करके अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं.
अगर आप किसी क्लब पार्टी में जा रही हैं. तो अवनीत की इस टू-पीस ड्रेस से टिप्स ले सकती हैं. इस पहनकर आप भी एक्ट्रेस की तरह पटोला लगेंगी.
समर सीजन अक्सर गर्ल्स अपनी गैंग के साथ बीच या पूल पार्टी पर जाती हैं. तो अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान है. तो अवनीत का ये लुक ट्राई कर सकती हैं.
लाइट शेड की ड्रेस भी समर के लिए बेस्ट होती हैं. तो आउटिंग के लिए आप अवनीत की तरह ऐसी साइड कट वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं.
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं. तो अवनीत की तरह इस सिंपल लुक बूट्स के साथ स्टाइलिश बना सकती हैं.
आपका बर्थडे हो या किसी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी हो, अवनीत का ये लुक रीक्रिएट करके आप हर जश्न की जान बन सकती हैं.
समर सीजन की वेडिंग के लिए आप भी अवनीत की तरह डीपनेक ब्लाउज के साथ रेड्डी टू वियर साड़ी ऑप्शन में रख सकती हैं. ये आपको कम्फी और स्टाइलिश लुक देगी.
Published at : 05 May 2025 10:33 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'7 मई को कराएं ब्लैक आउट एक्सरसाइज, हमले के हालात वाली मॉक ड्रिल', गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को दिए निर्देश
सामने आई बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर, 3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
अगर बारिश की वजह से रद्द हो गया हैदराबाद-दिल्ली का मैच, तो प्लेऑफ के समीकरण पर कितना पड़ेगा असर?
'चहल भाई से देखा नहीं जाएगा', वेब सीरीज में इंटीमेट हुईं आरजे महवश तो बोले फैंस

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ