हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियासीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, पाकिस्तान से तनाव के बीच किए गए थे बंद
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए 32 एयरपोर्ट की सर्विस को 15 मई, 2025 तक के लिए बंद कर दिया गया था.
By : दिव्यांकर तिवारी | Edited By: अभिषेक प्रताप सिंह | Updated at : 12 May 2025 12:42 PM (IST)
सीजफायर के बाद खोले गए बंद किए 32 एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
Airports Authority Of India: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किए गए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोला जाएगा. इस बात की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रेस रिलीज जारी करके सोमवार (12 मई, 2025) को दी गई. एएआई ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डों को खोलने के लिए एयरमेन को नोटिस (नोटम) जारी किया है.
इन हवाई अड्डों में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल थे. यहां ये जान लेना भी जरूरी है कि 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द और प्रभावित हुई हैं. भारत में अलग-अलग प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है कि वे जांच कर लें और उसके मुताबिक यात्रा करें.
एएआई ने जारी की प्रेस रिलीज
10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा और रविवार (11 मई, 2025) को एलओसी पर काफी हद तक शांतिपूर्ण स्थिति के बाद एएआई और भारत के अन्य विमानन प्राधिकरणों ने 32 हवाई अड्डों को फिर से खोलने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. एएआई ने कहा, "यह सूचित किया जाता है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों की निगरानी करें."
7 मई को कर दिया गया था बंद
7 मई की सुबह भारत ने इन हवाई अड्डों को 10 मई की सुबह 5.29 बजे तक के लिए बंद कर दिया था. बाद में इसे 15 मई की सुबह 5.29 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया. 7 मई से सोमवार सुबह तक इन 32 हवाई अड्डों से करीब 1,500 उड़ानें संचालित होनी थीं. बंद होने की वजह से इन उड़ानों को रद्द करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर BJP का बड़ा दावा, 'पाकिस्तान के मौलानाओं ने...'
Published at : 12 May 2025 12:19 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, पाकिस्तान से तनाव के बीच किए गए थे बंद
India Pakistan Ceasefire: अपने ही लोगों के हाथों तबाह होगा पाकिस्तान, 51 ठिकानों पर हमलों का BLA का दावा, सीजफायर पर भारत से की ये गुजारिश
मैच के दौरान भी कम नहीं होता है विराट का प्यार, ग्राउंड से ही अनुष्का को करते हैं फ्लाइंग किस
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का जिक्र कर किस पर भड़के वारिस पठान? कह दी बड़ी बात
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ