1 दिन पहले 1

सुबह 6 बजे कॉल आया था, सोहा को बताने में लग रहा था डर.... सैफ पर हुए हमले को याद कर बोले कुणाल खेमू

हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडसुबह 6 बजे कॉल आया था, सोहा को बताने में लग रहा था डर.... सैफ पर हुए हमले को याद कर बोले कुणाल खेमू

 Kunal Khemu: कुणाल खेमू ने हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की और कहा हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने सैफ का ठीक होना था. पूरा परिवार उनकी सलामती की दुआ कर रहा था.

By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 22 Feb 2025 02:58 PM (IST)

Kunal Khemu On Saif Knife Attack: जनवरी महीने में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें एक्टर को कई चोटें आई थीं. उनकी रीढ़ की हड़्डी की सर्जरी कर डॉक्टर्स ने ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा भी निकाला था. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ घर लौटे थे. वहीं अब एक्टर कुणाल खेमू ने अपने साले सैफ पर हुए हमले को लेकर बात की है.

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर क्या बोले कुणाल खेमू
कुणाल खेमू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साले सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुए हिंसक हमले को याद किया और कहा कि उस समय परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज सैफ की सुरक्षा और भलाई थी. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें सुबह 6 बजे कॉल करके पूरी घटना के बारे में बताया गया था, और जब वे अपनी बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रहे थे, तो अपनी पत्नी सोहा अली खान को यह बताना उनके लिए कितना अजीब एक्सपीरिंयस था.

सैफ का ठीक होना एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी
एएनआई से बात करते हुए कुणाल ने कहा, "आप जानते हैं, ईमानदारी से कहूं तो, पहली बात यह थी कि क्या वह (सैफ अली खान) ठीक हैं? और एक बार जब हमें पता चला कि वह ठीक हैं और वह खतरे से बाहर हैं, तो फिर किसी भी बक-बक का कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि यही एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी."

उन्होंने कहा कि सैफ ने हमले के बारे में बात की है और हर सवाल का जवाब दिया है, कुणाल ने कहा, "मुझे लगता है कि इस पर की गई पूरी टिप्पणी, सैफ ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में दी है. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे सबसे अच्छे तरीके से रखा है, मैं इसमें शब्द भी नहीं जोड़ना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि हर चीज का हिसाब-किताब कर लिया गया है और जब बात आती है तो जवाब दिया जाता है."

कुणाल को सैफ पर हुए हमले का कैसे पता चला था?
कलयुग अभिनेता ने ये भी बताया कि उन्हें इस घटना का कैसे पता चला था. उन्होंने कहा, "मैं लगभग 6 बजे एक कॉल के लिए उठा, और कोई जानकारी नहीं थी, उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, यह घटना हुई है और वह अस्पताल में है, और उनकी सर्जरी होने वाली है, और उन्हें चाकू मार दिया गया है."

 कुणाल ने आगे कहा, “ यह बहुत अजीब है कि डर कैसे काम करता है, मुझे यह बात उन्हें (सोहा अली खान) बतानी पड़ी. हम अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रहे थे और आपके पास बस यही जानकारी थी और कुछ नहीं. तो इसे कैसे समझा जाए, क्या मुझे अभी अपनी बेटी को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? तब मैंने कहा कि हमें वहां जाने की जरूरत है, और तभी धीरे-धीरे हमने पता लगाना शुरू किया कि क्या हुआ था.''

सैफ की सलामती के लिए दुआ कर रहा था पूरा परिवार
कुणाल ने बताया कि पूरा परिवार सैफ की हेल्थ को लेकर टेंशन में था और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा था. उन्होंने कहा, "उसके बाद, हर किसी की सबसे बड़ी प्रार्थना थी, हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे. और एक बार जब यह हो गया, तो हम इससे संतुष्ट थे."

ये भी पढ़ें:-Mirai Release Date: ‘हनु मैन’ के बाद अब तेजा सज्जा फिर मचाएंगे ‘मिराई’ से धमाल, जानें- कब रिलीज हो रही एक्शन-ड्रामा फिल्म

Published at : 22 Feb 2025 02:52 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

जब काश पटेल ले रहे थे शपथ, बगल में खड़ी थी एक महिला, जानें नए FBI डायरेक्टर से क्या है रिश्ता

जब काश पटेल ले रहे थे शपथ, बगल में खड़ी थी एक महिला, जानें नए FBI डायरेक्टर से क्या है रिश्ता

 क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से...'

Exclusive: क्या राजनीति में आना चाहते हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री? बोले- 'मैं नेताओं से अछूता नहीं'

 रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या की खूबसूरती, आदर जैन की शादी में यूं सजधज कर पहुंचीं एक्ट्रेस

रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या, आदर की शादी में बनठन कर पहुंचीं एक्ट्रेस

 शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी

शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी

ABP Premium

 'आज हम विपक्ष..कल सरकार में होंगे', सचिन पायलट का विस्फोटक इंटरव्यू आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के मंच से Rahul Gandhi को Piyush Goyal ने दी ये सलाह | ABP NEWS 'अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं कर..', अमेरिका से डिपोर्टेशन पर बोले Piyush Goyal | ABP NEWS महाशिवरात्रि के स्नान तक आंकड़ा 70 करोड़ करने की उम्मीद | ABP NEWS

राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषक

राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषक

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ