सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,65,784.9 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 628.15 अंक या 0.82 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.35 अंक या 0.58 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट कैप 53,185.89 करोड़ रुपये घटकर 13,69,717.48 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 44,407.77 करोड़ रुपये घटकर 9,34,223.77 करोड़ रुपये पर आ गया।
इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 18,235.45 करोड़ रुपये घटकर 8,70,579.68 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 17,962.62 करोड़ रुपये घटकर 5,26,684.38 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 17,086.61 करोड़ रुपये घटकर 7,53,700.15 करोड़ रुपये, ITC का 11,949.42 करोड़ रुपये घटकर 5,01,750.43 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 2,555.53 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 12,94,152.82 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 401.61 करोड़ रुपये घटकर 6,43,955.96 करोड़ रुपये पर आ गया।
इन 2 कंपनियों को फायदा
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14,547.3 करोड़ रुपये बढ़कर 16,61,369.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 384.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,20,466.75 करोड़ रुपये रही। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और ITC का स्थान रहा।
नए सप्ताह में 24 फरवरी को BSE, NSE पर Quality Power Electrical Equipments के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन NSE SME पर Royalarc Electrodes और Tejas Cargo की लिस्टिंग होगी। इसके बाद 28 फरवरी को NSE SME पर HP Telecom India और BSE SME पर Swasth Foodtech के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे।
टिप्पणियाँ