6 घंटे पहले 1

सड़क हादसों को लेकर आम जनता ने किया चक्का जाम, एक साल में 14853 हादसे, 6752 की मौत और 12573 लोग घायल &विकास उपाध्याय

रायपुर संभाग

The general public blocked the roads to protest against road accidents. 14853 accidents in one year. 6752 people died and 12573 people were injured - Vikas Upadhyay

Admin Admin

May 16, 2025 - 20:18

सड़क हादसों को लेकर आम जनता ने किया चक्का जाम, एक साल में 14853 हादसे, 6752 की मौत और 12573 लोग घायल -विकास उपाध्याय

रायपुर : पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित राजधानी के तेलीबांधा चौक में लगातार हो रहे हादसों को लेकर आम जनता में काफी आक्रोश है. तेलीबांधा चौक पर एक युवती का एक्सीडेंट होने के बाद निधन हो गया है. लेकिन शासन और प्रशासन मूकदर्शक बनकर सिर्फ तमाशा देख रहा है. और लगातार तेलीबांधा क्षेत्र के आसपास ही हो रहे इस भयानक हादसों पर रोक लगाने किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है. आज लगातार हो रहे जानलेवा हादसों को लेकर विकास उपाध्याय के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतरे और जनता में हादसों के लिए इतना आक्रोश है कि चक्का जाम करने को वे मजबूर हो गए और शासन एवं प्रशासन से मांग की गई कि यहां पर जल्द स्पीड ब्रेकर मानक मापदंड के तहत बनाया जाए.
उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों तेलीबांधा चौक पर ही एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे एक अनियंत्रित गाड़ी ने तीन लोगों को कुचला था. जिसमें एक महिला की स्पॉट पर ही मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रुप से घायल थे. वहीं थोड़ी दूर पर अग्रसेन सालासार धाम चौक पर एक बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. तेलीबांधा चौक के आसपास ही लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार इस पर रोक लगाने किसी भी तरह की कार्यवाही आज तक नहीं की है. इसी वजह से आज फिर एक घर का चिराग बूझ गया. पुलिस विभाग चालानी कार्यवाही पर न ध्यान देते हुए गंभीरता से गाड़ियों की स्पीड और ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर ध्यान देगी तो हादसों को रोक पाने और लोगों की जान बचाने में काफी हद तक कामयाब हो पाएंगी.
उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित राजधानी में लगातार हादसे हो रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले खरोरा में सड़क हादसों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई. इसकी वजह सिर्फ पुलिस की उदासीनता है. क्योंकि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उस गाड़ी का निर्माण नियम विरुद्ध तरीके से हुआ था और वह गाड़ी जहां से भी निकली होगी और हादसे वाले क्षेत्र के बीच में कई थाने पड़ेंगे. लेकिन किसी थाने की नजर उस गाड़ी पर नहीं गई. इसी वजह से दर्जनों लोगों की जानें चली गई. सिर्फ राजधानी ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी ही हालत लगातार बनती जा रही है. जिसके लिए शासन-प्रशासन ही पूरी तरह जिम्मेदार है.
उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 के एक्सीडेंट के आँकड़े 14853 सड़क हादसे हैं. जिनमें 6752 लोगों की मौत 12573 लोग घायल होने की जानकारी से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सुशासन किस तरह से जारी है. उसमें अब वर्ष 2025 में भी एक्सीडेंट का ग्राफ लेवल हद से ज्यादा बढ़ रहा है ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने बैठे हैं.
इस प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ स्थानीय निवासी गिरेवाल मैडम, अजय सिंग, मनोज परासर, गोपाल उगरा, शुभांकर शर्मा, शैलेष मुंदड़ा, पीयूष रावटे एवं ग्रामीण जिलाअध्यक्ष उधोराम वर्मा, इदरिश गांधी, कमलाकांत शुक्ला, गौरीशंकर दुबे, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमोर, श्रीनिवास शीनू, तारीख खान गिन्नी, अमित शर्मा मोन्टा, राहुल शारदा, संजय पाठक, मन्नू बाजपेयी, कुलदीप ध्रुव, अभय ठाकुर, रुपेश कुमार साहू, पिंकी बाग, भास्कर दुबे, शिवा खंडेलवाल, रॉबिन एंथोनी, अभिषेक ठाकुर, भूपेन्द्र साहू भूप्पी, मेहताब हुसैन, दिलीप गुप्ता, परवीन खोखर, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, तारीक अनवर खान, कुनाल दुबे, संस्कार पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, तनिष्क मिश्रा, विशाल धनवानी, आदर्श राव, मॉन्टी खैरा, परब सिंह, हरमन दीप सिंह, प्रिंस सैनी, हरीश साहू, संदीप तिवारी, वेद प्रकाश कुशवाहा, हर्षित जायसवाल और मोहम्मद बिलाल सहित काफी तादाद में आम लोग मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ