हिंदी न्यूज़बिजनेसStoc Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट, 180 अंक टूटा सेंसेक्स, 23,400 के नीचे फिसला निफ्टी
Stock Market 17th April:: Nvidia के शेयरों में तेजी से गिराव देखने को मिली. डाउ जोन्स एवरेज 1.73 प्रतिशत गिरकर 39,339.39 पर बंद हुआ तो वहीं S&P 2.24% नीचे आकर 5,275.70 पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट 3.05 प्रतिशत नीचे आकर 16,307.16 पर आ गया.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: राजेश कुमार | Updated at : 17 Apr 2025 09:42 AM (IST)
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट, 180 अंक टूटा सेंसेक्स, 23,400 के नीचे गया निफ्टी
Stock Market 17th April: भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों में लगातार तेजी के बाद गुरुवार को कमजोर शुरुआत दिख रहा है. सेंसेक्स में करीब 180 अंक की गिरावट आयी है, जबकि निफ्टी गिरकर 23400 के नीचे चला गया है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 181.39 प्वाइंट यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट आयी और ये 76862.90 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 61.86 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 23,375.35 के लेवर पर कारोबार कर रहा है, जो एक दिन पहले बंद से करीब 80 अंक नीचे है. विप्रो 5 प्रतिशत के नीचे ट्रेड कर रहा है.
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भी भारी गिरावट दिखी. एशियाई बाजारों में गिरावट के इस असर से भारतीय बाजार भी अछूता नहीं रह सका है. Nvidia के शेयरों में तेजी से गिराव देखने को मिली. डाउ जोन्स एवरेज 1.73 प्रतिशत गिरकर 39,339.39 पर बंद हुआ तो वहीं S&P 2.24% नीचे आकर 5,275.70 पर बंद हुआ. नैस्डेक कंपोजिट 3.05 प्रतिशत नीचे आकर 16,307.16 पर आ गया.
गुरुवार को जरूर थोड़े तेजी दिखी और डाउ जोन्स 0.40 प्रतिशत, S&P 500 में 0.47% और नैस्डेक 100 फ्यूचर्स में 0.56 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. एक दिन पहले स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंक चढ़कर फिर से 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया. जबकि एनएसई निफ्टी में भी 108.65 अंक की बढ़त रही.
Published at : 17 Apr 2025 09:32 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
दुनिया का सबसे ताकतवर देश कौन? किसके पास टैंक, मिसाइलें, एयरक्राफ्ट ज्यादा, टॉप 10 देशों की लिस्ट में कहां भारत और पाकिस्तान
फिर से खुलेगी सरला मिश्रा मर्डर केस की फाइल, दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्या हैं आरोप?
अनजाने वायरस की वजह से तेजी से बूढ़े होने लगेंगे इंसान! बाबा वेंगा ने कर दी भविष्यवाणी, जानें कब होगा ऐसा
40 फिल्में रहीं फ्लॉप, 33 नहीं हुईं कभी रिलीज, फिर भी बेशुमार दौलत का मालिक है ये एक्टर

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ