सीओ ने कहा कि वह महिला किधर गई उसका भी पता नहीं चल पाया है. भविष्य में अगर कोई ऐसी घटना होती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उस महिला की तलाश की जा रही है.
By : रोहित सिखौला | Updated at : 20 Apr 2025 07:07 AM (IST)
सड़क पर नशे में महिला
Source : रोहित सिखौला
Haridwar News: हरिद्वार हर की पैड़ी के सामने नशे में धुत महिला ने सड़क को तमाशा बना दिया. घर और शराब के नशे में चूर महिला ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा मचाया है. राहगीरों का रास्ता रोक कर महिला अजीबो-गरीब हरकतें करने लगी. कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग महिला की हरकतों से परेशान नजर आए. हद तो तब हो गई जब महिला ने सड़क से गुजर रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा.
हंगामे के बीच महिला को एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी पर बैठा कर मौके से ले जाती दिखी. धर्म नगरी जैसे संवेदनशील और धार्मिक स्थल पर इस तरह के नशे और हंगामे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं पुलिस उसे महिला की तलाश कर रही है. सीओ यातायात एसपी बलोनी का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, जो महिला कांस्टेबल के पीछे बैठी है, जैसे कांस्टेबल को पता की महिला नशे में है, कांस्टेबल ने उसको तुरंत उतार दिया.
क्या बोले अधिकारी
सीओ ने कहा कि वह महिला किधर गई उसका भी पता नहीं चल पाया है. भविष्य में अगर कोई ऐसी घटना होती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उस महिला की तलाश की जा रही है कि वह कहां गई उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में कोई ऐसी घटना ना हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई ऐसा प्रयास करता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वक्फ बिल पर मंत्री अनुप बाल्मीकि बोले- 'मुसलमान का हक छिना गया, सरकार दिलाना चाहती है'
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग का कहना है कि निश्चित रूप से हरिद्वार एक अधात्विक नगरी है. आज जगह-जगह नशे के कारोबार बढ़ रहे हैं और इसका जीता जाता प्रमाण एक वीडियो जो वायरल हो रहा है. जो ऐसा लग रहा है वह लेडी नशे में धूत है और वह हाईवे पर गाड़ियों को रोक रही है. गनीमत यह रही के कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. हमारी पुलिस से मांग है कि यह जो नशे के सौदागर जो हरिद्वार में बढ़ रहे हैं, जो नशे की खेत बढ़ रही है. हरिद्वार में उसको रोकने का काम करें और इस पर लगाम लगाने का काम करें.
Published at : 20 Apr 2025 07:07 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'30 घंटे के लिए रूस-यूक्रेन के बीच रुकी जंग', साथ ही 500 जंगी कैदी भी रिहा | बड़ी बातें
दिल्ली वालों को फिर झुलसाएगी गर्मी! पारा पहुंचेगा 40 डिग्री के पार, क्या है IMD का अलर्ट?
‘बिहार मुझे बुला रहा है’ चिराग के बयान से राज्य में छिड़ी नई बहस, LJPR नेताओं ने क्या कहा?
'नाभि को लेकर बहुत ऑब्सेशन है', एक्ट्रेस ने बताई साउथ इंडस्ट्री की हकीकत

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ