Hina Khan Korea Torurism Brand Ambassador: टीवी एक्ट्रेस हिना खान देश का नाम रोशन कर रही हैं. वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. उन्होंने इसकी फोटोज शेयर की हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 15 May 2025 08:04 AM (IST)
हिना खान हाल ही में कोरिया घूमने के लिए गई थीं. अब हिना ने फैंस को एक खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया है कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. वहां से उन्होंने फोटोज भी शेयर की हैं.
हिना खान को कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. ये देश के लिए गर्व की बात है. हिना ने ये जानकारी देते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
हिना ब्लू कलर के आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं. फोटोज में उनकी खुशी साफ झलक रही है.
हिना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- कोरिया टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं! कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं. इस खूबसूरत देश की जर्नी के पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को एक शब्द में बयां नहीं किया जा सकता.
हिना ने आगे लिखा-प्राचीन महलों से लेकर जीवंत सड़कों तक, कोरिया का जादू तलाशने का इंतज़ार कर रही हूं. कोरिया के अद्भुत नज़ारे, टेस्टी खाना और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. इस सम्मान के लिए श्री एंड्रयू जेएच किम को शुक्रिया.
हिना के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तुम पर गर्व है. दूसरे ने लिखा- मुबारक हो हिना.
बता दें हिना खान ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं. वो अपनी बीमारी से लड़ने की जर्नी के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं.
इस मुश्किल समय में भी हिना काम करना नहीं छोड़ रही हैं. वो अपने ट्रीटमेंट के बाद भी काम पर जाती हैं. वो लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं.
Published at : 15 May 2025 08:04 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
इस्तांबुल में पुतिन-जेलेंस्की का नहीं होगा आमना-सामना! फिर कैसे रुकेगी जंग?
शहीद BSF जवान इम्तियाज की पत्नी आजिमा का रो-रोकर बुरा हाल, बेटा इमरान बोला- पाकिस्तान को...'
खुद प्लेऑफ से बाहर लेकिन इस टीम का खेल बिगाड़ेगी राजस्थान, संजू सैमसन ने आते ही दिखाया ढाई किलो का हाथ
हरियाणा के पानीपत से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकियों को भेज रहा था गुप्त जानकारी

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ