12 घंटे पहले 1

136% का जोरदार रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; कहा- खरीद कर रख लें

Swiggy का Q4FY25 में कुल रेवेन्यू 44.1 बिलियन रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 10.4% और पिछले साल की तुलना में 44.8% ज्यादा था।

Last Updated- May 12, 2025 | 12:09 PM IST

हाल ही में तिमाही नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में Swiggy के प्रदर्शन को लेकर अच्छे और बुरे दोनों ही पहलू सामने आए हैं। हालांकि कुछ क्षेत्रों में कंपनी को नुकसान हुआ है, लेकिन कई हिस्सों में वह अच्छी बढ़त दिखा रही है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अपनी ताकत दिखाई है और भविष्य में इसके और बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है।

Swiggy का Q4FY25 में कुल रेवेन्यू 44.1 बिलियन रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 10.4% और पिछले साल की तुलना में 44.8% ज्यादा था। हालांकि, कंपनी को EBITDA में 9.6 बिलियन रुपये का नुकसान हुआ, जो Q3FY25 में 7.3 बिलियन रुपये था। EBITDA मार्जिन -21.8% था, जो पिछली तिमाही से 364 बेसिस प्वाइंट्स कम था। इसका मतलब यह है कि कंपनी के खर्चों में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि इसकी वजह से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स

Swiggy की फूड डिलीवरी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) चौथी तिमाही में 73.5 बिलियन रुपये रही, जो पिछले तिमाही से 1.2% कम और पिछले साल के मुकाबले 17.6% ज्यादा थी। हालांकि, इस क्षेत्र से कंपनी की आमदनी में ज्यादा बदलाव नहीं आया, लेकिन यह उसके लिए फायदा देने वाला रहा। दूसरी तरफ, Swiggy के क्विक कॉमर्स में GOV में 19.5% की बढ़त आई। इस क्षेत्र का रेवेन्यू 7.3 बिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 21.6% ज्यादा था।

कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया कि क्विक कॉमर्स में ब्रेकइवन टाइमलाइन (जब कंपनी का खर्च और आमदनी बराबर होंगे) को फिर से तय किया गया है, ताकि ग्रोथ बढ़ सके और शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट के लिए लंबी अवधि की ग्रोथ को नुकसान न हो। इसका मतलब है कि कंपनी ने इस क्षेत्र में लंबे समय में अच्छा मुनाफा कमाने की योजना बनाई है।

Also Read: Adani Power को मिला यूपी सरकार से बड़ा ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट

Swiggy ने नए प्रोजेक्ट्स जैसे ‘Snacc’ और ‘Pyng’ शुरू किए हैं, लेकिन इनसे कंपनी को थोड़ा नुकसान हुआ है। इन प्रोजेक्ट्स की अभी टेस्टिंग चल रही है और कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में इन क्षेत्रों में सुधार होगा और फायदा मिलेगा।

ब्रोकरेज की राय

ICICI सिक्योरिटीज ने Swiggy के शेयरों पर ‘BUY’ की सिफारिश की है और इसका टारगेट प्राइस 740 रुपये रखा है। यह वर्तमान में 313 रुपये के CMP से 136% ज्यादा है। उनका मानना है कि कंपनी आने वाले समय में अच्छे नतीजे दिखा सकती है और इसके शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

Also Read: फेविकोल बनाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, BUY रेटिंग के साथ कहा- ₹3,645 तक जाएगा भाव

कुल मिलाकर, Swiggy ने चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन नए प्रोजेक्ट्स के कारण कुछ नुकसान भी हुआ है। फिर भी, कंपनी ने क्विक कॉमर्स और नए प्रयासों पर ध्यान दिया है, और उम्मीद है कि आने वाले समय में इसके नतीजे बेहतर होंगे। ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, Swiggy का भविष्य अच्छा हो सकता है और इसके शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया सलाह के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें।

First Published - May 12, 2025 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ